आगरालीक्स…सीएम योगी 24 जून को आ रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्मस्थान और वृंदावन के बांकेबिहारी जी के करेंगे दर्शन…लाइट एंड साउंड शो में देखेंगे कृष्ण लीलाएं…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा आ रहे हैं. वह 24 जून को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हांगे. इस दौरान वे सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज खेल मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री यहां वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन भी करेंगे. जन्मस्थान पर ही होने जा रहे लाइट एंड साउंड शो में भी वह भाग लेंगे. शो के माध्यम से मंदिर की दीवार पर प्रदर्शित होने वाली लीलाओं को देखेंगे. मथुरा में वे रात्रि विश्राम करेंगे.

24 जून को प्रस्तावित सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने की उपलब्धियों को साझा करेंगे. इस दौरान तहसील सदर कार्यालय के निकट नवनिर्मित उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगन को देखते हुए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेन ने खेल मैदान का निरीक्षण किया और सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाओं को देखा.