Wednesday , 16 April 2025
Home बिगलीक्स Agra News CM Yogi Live : Lucknow like Dr. BR Ambedkar monument will be build in Agra…#agranews
बिगलीक्स

Agra News CM Yogi Live : Lucknow like Dr. BR Ambedkar monument will be build in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में भीमनगरी के मंच से बोले सीएम योगी—आगरा में बनेगा बाबा साहब का भव्य स्मारक. कांग्रेस और सपा पर बोला हमला.

आगरा के आवास विकास में सजी भव्य भीमनगरी का उद्घाटन आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. उन्होंने कहा कि लखनऊ में बाबा साहब का भव्य स्मारक बनेगा. अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए हॉस्टल बनेगा और बाबा साहब पर शोध कार्य करने के लिए शोधार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी. ऐसा ही एक स्मारक आगरा में भी बनेगा.

कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम योगी आदित्यनाथ ने​ बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित हो, इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा था कि संगठित रहो लेकिन अंधभक्त बनकर नहीं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान के 75 वर्ष हो चुके हैं. बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान ने दलितों को अपना मताधिकार देने की स्वतंत्रता दी है. अमेरिका जैसा देश अपने यहां महिलाओं को मत देने का अधिकार भारत से बाद में दिया है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1952 के चुनाव में बाबा साहब को हराने वाले कौन थे, 1954 के उपचुनाव में बाबा साहब को हराने वाले कौन थे, बाबा साहब को उनकी योग्यता के बावजूद और सबसे योग्य होने के बावजूद समितियों में स्थान नहीं दिया, ये लोग कौन थे…ये वही कांग्रेस है जिसके नेता कथित संविधान को लेकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान का गला घोंठने का काम किया है.

सपा पर भी तीखा प्रहार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भीमनगरी मंच पर सपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब के नाम पर बनाए गए मेडिकल कॉलेज का नाम बदल डाला. कई संस्थान के नाम बदल डाले. लेकिन भाजपा की सरकार आते ही फिर से कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर बाबा साहब के नाम से कर दिया गया. सपा सरकार ने स्कॉलरशिप रोक दी थी वो भाजपा ने दोबारा जारी कराई.

भाजपा की मदद से ही बना बाबा साहब का स्मारक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब का महापरिनिर्वाण हुआ लेकिन कांग्रेस ने बाबा साहब का स्मारक दिल्ली में नहीं बनने दिया. कई बार कांग्रेस सरकार से बाबा साहब के स्मारक बनाने की मांग की गई लेकिन नहीं बनाने दिया. लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की मदद से बाबा साहब को भारत रत्न मिला और भाजपा की मदद से दिल्ली में उनका स्मारक बना.

पश्चिम बंगाल में दलित हिंदू हो रहे दंगे का शिकार
सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से जो दंगे हो रहे हैं उसके शिकार दलित हिंदू हो रहे हैं. क्योंकि वो वोट बैंक नहीं है, इसलिए उनकी बात कोई नहीं कर रहा. पश्चिम बंगाल में सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : DBRAU, Agra Exam from 21st April 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि की परीक्षाएं 21 अप्रैल से...

बिगलीक्स

Agra News : Vaccination facility available on sunday#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में रविवार को भी बच्चों के टीके...

बिगलीक्स

Agra News : Parents beat up school principal after 8th standard girl student fail#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के स्कूल में आठवीं में छात्रा के फेल...

बिगलीक्स

Agra News : IPS Deepak Kumar new Police Commissioner Agra & Shailesh Kumar Pandey DIG Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के पुलिस आयुक्त बदले, नए डीआईजी भेजे...

error: Content is protected !!