आगरालीक्स .. Agra News : आगरा में आज सीएम योगी आदित्यनाथ दो घंटे रहेंगे, अपना स्टार्ट अप खड़ा करने वाली यूनिकार्न कंपनियों के कान्क्लेव को एक घंटे संबोधित करेंगे। जानें पूरा कार्यक्रम। ( Agra News : CM Yogi today address Unicorn companies conclave griffin retreat, Full Detail#Agra )
आगरा में रविवार को सुबह 11.10 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ आ जाएंगे। वे यहां होटल अमर विलास में चल रहे यूनिकॉर्न और सूनीकॉर्न कंपनी के कान्क्लेव griffin retreat को संबोधित करेंगे। यूनिकॉर्न कंपनियों के उत्तर प्रदेश में निवेश से लेकर स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी। सीएम योगी दोपहर 12.30 बजे तक कान्क्लेव में स्टार्टअप कंपनियों के निदेशकों का संबोधित करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा का कार्यक्रम
11.10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
11.30 बजे होटल अमर विलास पहुंच जाएंगे
11.30 बजे से 12.30 बजे तक यूनिकॉर्न कंपनी के कान्क्लेव को संबोधित करेंगे
12.50 बजे खेरिया एयरपोर्ट से बमरौली एयरपोर्ट प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे
एक बिलियन डॉलर से अधिक वैल्युएशन वाली कंपनी होती हैं यूनिकॉर्न
स्टार्टअप कंपनी जो निजी रूप से ओन्ड हैं जिनका वैल्यूएशन एक बिलियन यानी एक अरब डॉलर यानी 8200 करोड़ से अधिक होजा है तो उन्हें यूनिकॉर्न कहा जाता है। भारत में 118 यूनिकॉर्न कंपनियों ने 100 बिलियन डॉलर से अधिक का वैल्यूएशन है, 2025 में भारत में 150 यूनिकॉर्न कंपनी होने की उम्मीद है।
आगरा में तीन दिन तक यूनिकॉर्न कंपनियों की आगे की राह पर चर्चा
आगरा के होटल अमर विलास में शुरू हुए यूनिकॉर्न और सूनीकॉर्न कंपनी का कान्क्लेव griffin retreat में कंपनियों के आगे की राह और किस तरह से अपने व्यापार को बाजार की मांग को देखते हुए आगे बढ़ाया जाए इस पर अनुभव साझा करने के साथ ही नई तकनीकी जैसे कि एआई सहित अन्य आयामों पर भी चर्चा की जाएगी।