Wednesday , 26 March 2025
Home बिगलीक्स Agra News: CM Yogi will stay in Agra for 3.5 hours tomorrow. Route diversion is going on from 8 am…#agranews
बिगलीक्स

Agra News: CM Yogi will stay in Agra for 3.5 hours tomorrow. Route diversion is going on from 8 am…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कल सीएम योगी 3.5 घंटे रहेंगे. मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी. सुबह 8 बजे से इन मार्गों पर नहीं जा सकेगी कोई भी गाड़ी, रूट डायवर्जन जारी

बुधवार 26 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा आ रहे हैं. आगरा में वे साढ़े तीन घंटे रहेंगे. सीएम के आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है. जारी कार्यक्रम के तहत सीएम योगी दोपहर 12 बजे गोरखपुर से खेरिया एयरपोर्ट पर आएंगे और यहां से 12 बजकर 20 मिनट पर राजा की मंडी स्थित दरियानाथ मंदिर पहुंचेंगे. यहां पर एक घंटे रहेंगे. दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर वे अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने पर जीआईसी मैदान में आयोजित सुशासन मेले में शामिल होंगे. यहां सीएम योगी 635 करोड़ रुपये के 128 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और फिर 2 बजकर 50 मिनट पर खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लए प्रस्थान कर जाएंगे.

रूट डायवर्जन जारी
सीएम योगी के आगरा आगमन को लेकर सुबह 8 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन जारी कर दिया जाएगा.

आन्तरिक डायवर्जन / यातायात व्यवस्था
यातायात व्यवस्था 26 मार्च को सुबह 08.00 बजे से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी ।
सुभाष पार्क से कोई भी वाहन कोठीमीना बाजार / शाहगंज की ओर नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन कलेक्ट्रेट तिराहे से होकर अपनी निर्धारित गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
नलबंद तिराहे से कोई भी वाहन कोठीमीना बाजार / शाहगंज की ओर नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन कलेक्ट्रेट तिराहे से होकर अपनी निर्धारित गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
रुई की मंडी से कोई भी वाहन लोहामंडी चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन बोदला चौराहे से होकर अपनी निर्धारित गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
एसीपी लोहा मंडी कार्यालय से कोई भी वाहन सुभाष पार्क/नल बंद की ओर नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन रुई मंडी से होकर अपनी निर्धारित गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
मदिया कटरा लोहामंडी से शाहगंज जाने वाले सभी वाहन हरीपर्वत एमजी रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
लोहामंडी चौराहे से कोई भी वाहन शाहगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन बोदला चौराहे से होकर अपनी निर्धारित गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।

बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था
“फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और बोदला की साइड की बसों के लिए कोठी मीना बाजार फील्ड पार्किंग में बसों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी।”
“फिरोजाबाद, भगवान टॉकीज, फतेहाबाद, शमशाबाद, रोहिता और मलपुरा की ओर से आने वाली बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था परेड ग्राउंड और पुलिस अस्पताल में की जाएगी, जहां सभी बसों को व्यवस्थित रूप से पार्क किया जाएगा।

वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था:-
“वीआईपी पार्किंग के लिए सभी बसों को डायट सेंटर पार्किंग में व्यवस्थित रूप से पार्क किया जाएगा।
“वीआईपी पार्किंग की विशेष व्यवस्था एमजी रोड और ऐप कॉम मेट्रो पार्किंग में की जाएगी, जहां उच्च अधिकारियों और विशिष्ट व्यक्तियों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित पार्किंग की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी

नॉर्मल वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था:-
नॉर्मल पार्किंग की व्यवस्था के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए जूता प्रदर्शनी पार्किंग और शिक्षा भवन पार्किंग में व्यवस्थित रूप से पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाएगी !
“नॉर्मल पार्किंग की व्यवस्था सेंट जॉन पार्किंग और आगरा कॉलेज पार्किंग में की जाएगी, जहां दो पहिया और चार पहिया वाहनों को पूरी तरह से व्यवस्थित और सुगमता से पार्क किया जाएगा!

Related Articles

बिगलीक्स

Man court marriage with Girl Friend in Morning, Arrange Marriage with other woman in Night

गोरखपुरलीक्स …सुबह युवक ने लिव इन में रह रही युवती से की...

बिगलीक्स

Agra News : Cruise in Yamuna, Taj Mahal open in Night, Proposals change Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में रात में ताजमहल खुले और यमुना में...

बिगलीक्स

Agra News: Rs. 87 Lakh duped of Gold Company, 37 loans passed by keeping fake jewellery..FIR lodged…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में लोगों ने अपनी ज्वैलरी गिरवी रख लाखों रुपये का लिया...

बिगलीक्स

Agra News : TB Bacteria invented in 1882#Agra

आगरालीक्स… क्या आप जानते हैं कि टीबी के बैक्टीरिया की खोज 1882...

error: Content is protected !!