आगरालीक्स…आगरा में तीज उत्सव में सावन के गीतों पर खूब हुआ धमाल. भारत विकास परिषद सुरभि के तीज उत्सव व अधिष्ठापन समारोह में बिखरे सावन की मस्ती के रंग, नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
भारत विकास परिषद सुरभि शाखा द्वारा तीज उत्सव व अधिष्ठापन समारोह का आयोजन उत्साह व उमंग के साथ किया गया। संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल प्रांतीय सचिव हरि सुनेजा, वरिष्ठ समाजसेविका प्रीति उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रकल्प प्रभारी ड़. केशव दत्त गुप्ता, डीजीसी क्राइम बसंत गुप्ता भी मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं ने सावन के फिल्मी गीतों पर खूब धमाल किया। छतरी न खोल बरसात में…, टिप-टिप बरसा पानी…, सावन में लग गई आज जैसे गीतों पर खूब नृत्य किया। सभी ने क दूसरे को तीज उत्सव की शुभकामनें दीं। शाखाअध्यक्ष निधि अग्रवाल, शाखा सचिव अंजली अग्रवाल, शाखा कोषाध्यक्ष ममता जैन,,, शाखा महिला सयोंजिका निहारिका अग्रवाल को परिषद में काम करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांतीय महिला संयोजक नीलिमा शर्मा, शाखा संस्थापिका वंदना अग्रवाल, अलका सिंह, शाखा मार्गदर्शिका निधि बंसल आदि मौजूद थीं।