Agra News: Story of Siyaram in Bhajan evening in Agra…#agranews
Agra News: Student Parliament held in St. Peter’s College, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज में हुई छात्र संसद. कोई बना प्राइम मिनिस्टर तो कोई बना स्पीकर. …
सेंट पीटर्स कॉलेज में विद्यालय की छात्र संसद का गठन धूमधाम से किया गया। 2024- 25 के सत्र के लिए निर्वाचित छात्रों को महत्वपूर्ण पद आवंटित किए गए और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। आज के इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में एस एन मेडिकल कॉलेज के विभाग अध्यक्ष ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ० अमित गोयल ने विद्यालय में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डा. ऑल्विन पिंटो, उप प्रधानाचार्य फादर लुई कैस, प्रबंधक फादर इग्नेशियस मिरांडा, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर थैरेसिलेट, प्रधानाचार्य सेंट फेलिक्स नर्सरी स्कूल फादर प्रवीण मॉरिस, डॉ. एंटनी एपी, डॉ. मनीष मगन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय की छात्र संसद में –प्राइम मिनिस्टर- ध्रुव मखीजा, डेप्युटी प्राइम मिनिस्टर -राम मल्होत्रा, स्पीकर- रचित सडाना ,कॉलेज कल्चरल कैप्टन- अमन दुआ, कैबिनेट सेक्रेटरी -वरदान उपाध्याय, कैथोलिक लीडर -प्रेस्टिन अल्विन, कॉलेज स्पोर्ट्स कैप्टन- पार्थ भटनागर को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन शर्ली पी सिंह, रितु श्रीवास्तव ,रक्षित जॉन, मालिनी चौधरी के द्वारा किया गया।।