आगरालीक्स…आगरा की जूता फैक्ट्री में कंप्रेसर फटा, टेक्नीशियन की मौत. गेट पर शव रखकर परिजन कर रहे हंगामा, मुआवजे की मांग. वीडियो देखें
आगरा की जूता फैक्ट्री में हादसा हुआ है. कंप्रेसर फटने से एक टेक्नीशियन की मौत हुई है. परिजन उसके शव को गेट पर रखकर हंगामा कर रहे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस परिजनों से बात कर रही है.
ये है पूरा मामला
घटना सिकंदरा स्थित यूपीएसआईडीसी की है. यहां सी 26 में हिट्स एक्सपोटर्स नाम से जूता फैक्ट्री संचालित है. फैक्ट्री में पिछले दस साल से ग्वालियर इटौरा रोड स्थित मकरौल गांव का रहने वाला अमर सिंह टेक्नीशियन का काम करते थे. गुरुवार दोपहर वे फैक्ट्री में एसी ठीक कर रहे थे. तभी अचानक एसी का गैस कंप्रेसर फट गया जिससे वे घायल हो गए.
फैक्ट्री के कर्मचारियों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. सूचना पर परिजन भी आ गए. वे शव को लेकर फैक्ट्री के गेट पर बैठ गए हैं. रो रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं. उनका कहना है कि फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाया जाए और मुआवजा दिया जाए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. परिजनों से बात की जा रही है.