Agra News: UNICEF team inspected SN Medical College, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में यूनिसेफ की टीम ने किया निरीक्षण. पूरे देश में से सिर्फ एसएन को चुना. जानें क्या कहा यूनिसेफ की टीम ने
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में आज यूनिसेफ यानी संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की टीम ने निरीक्षण किया. टीम ने एसएन के बाल रोग विभाग के एनआईसीयू में भर्ती मरीजों के इलाज पर चर्चा की और प्रोटोकॉल् की सराहना की. बड़ी बात ये है कि यूनिसेफ की टीम ने निरीक्षण के लिए पूरे देश में से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज को चुना और हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.
यूनिसेफ के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के हेड जेआई काल्वो के नेतृत्व में टीम एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग पहुंची और एनआइसीयू का निरीक्षण किया. विभागाध्यक्ष डा. नीरज यादव ने बताया कि टीम ने हर नवजात के इलाज के लिए तैयार किए गए ट्रीटमेंट प्रोटोकाल को सराहा और टीम वर्क द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की. टीम ने नवजात के इलाज पर चर्चा की. इसके अलावा टीम ने एसएन के एनआइसीयू के संचालन में टेक्नीनिकल, आर्थिक सहित अन्य मदद का भरोसा दिलाया. निरीक्षण के दौरान यूनिसेफ, उत्तर प्रदेश से डा. अमित मल्होत्रा, डा. आनंद, रोजर केजकेस, टीना एलसेविक आदि मौजूद रहे.