आगरालीक्स …आगरा के डॉ. पाल स्कूल से बच्चा चोरी करने पहुंची बुजुर्ग महिला का सच आया सामने, सच जानकार आपकी आंखें नम हो जाएंगी, जिस महिला को बच्चा चोर बता रहे थे वह 90 की उम्र में अपने नाती को लेने स्कूल गई थी। उनके नाती का नाम भी गौरांश है और जिस बच्चे को चोरी करने का शक उन पर लगा उसका नाम भी गौरांश है। पूरी रिपोर्ट पढ़िए।

14 सितंबर को डॉ. पाल पब्लिक स्कूल में एक बुजुर्ग महिला पहुंची, उन्होंने गेट पर गौरांश नाम के बच्चे की पर्ची दी कहा कि वह उसे लेने आई है। स्कूल की टीचर ने गौरांश निवासी आवास विकास कॉलोनी सेक्टर चार निवासी गौरांश की मां चंचल को फोन किया, उन्होंने बताया कि गौरांश आज स्कूल नहीं गया है, वह घर पर अपने पिता चंद्रप्रकाश के साथ है। इससे परिजनों को शक हुआ, स्कूल के सीसीटीवी चेक किए गए, इसमें बुजुर्ग महिला का फोटो आ गया, यह फोटो सांेशल मीडिया पर वायरल हो गया।
रास्ता भटक गई, इसलिए किडस पब्लिक स्कूल की जगह डॉ. पाल पहुंच गई
शनिवार को 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमवती निवासी जगदीशपुरा अपने नाती गौरांश और परिजनों के साथ थाने पहुंची। उन्होंने बताया कि उनके नाती का नाम भी गौरांश है, वह किडस पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। बेटे की तबीयत खराब थी इसलिए 14 सितंबर को नाती गौरांश को स्कूल से लेने गई, एक पर्ची पर उसका नाम लिखवा लिया था। लेकिन रास्ता भटक गई और किडस पब्लिक स्कूल की जगह डॉ. पाल पब्लिक स्कूल पहुंच गई।
सच आया सामने तक नम हुई आंख
कई दिन से लोग बच्चा चोरी की आशंका की खबर आने से परेशान थे, शनिवार को सच सामने आने के बाद लोगों की आंखें नम हो गई। जिस बुजुर्ग महिला को बच्चा चोर समझा जा रहा था वह तो 90 की उम्र में भी नाती को स्कूल लेने जा रही हैं।