Agra News : Convent school student vomit after Lizard & Spider found in Chowmein #agra
आगरालीक्स… आगरा के एक कान्वेंट स्कूल के छात्रों को पिकनिक पर खिलाई गई चाऊमीन में निकली मरी छिपकली और मकड़ी, बच्चे बीमार। स्कूल ने झाड़ा पल्ला।
आगरा के सदर क्षेत्र के कान्वेंट स्कूल ने बच्चों को फिरोजाबाद पिकनिक पर ले जाने के लिए 750 रुपये प्रति बच्चा लिए। मंगलवार सुबह बच्चे स्कूल बस से पिकनिक के लिए निकले। इसमें कक्षा पांच तक के बच्चे थे। फिरोजाबाद में एक रेस्टोरेंट में बच्चों को खाना खिलाया गया।

चाऊमीन में छिपकली देख आने लगी उल्टी
पिकनिक पर गए बच्चों को स्कूल प्रबंधन रेस्टोरेंट पर लेकर पहुंचा। यहां बच्चों को चाऊमीन खिलाई गई, एक बच्चे की चाऊमीन में छिपकली और मकड़ी थी। इसे देख बच्चे की चीख निकल पड़ी, उसने स्कूल के स्टाफ को बताया, उन्होंने चाऊमीन फेंक दी। इसी बीच बच्चों को उल्टी होने लगी, कुछ देर बाद बच्चे सामान्य हो गए।
घर पहुंचते ही हुई उल्टी
बच्चों को शाम को घर छोड़ दिया। घर पहुंचते ही कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी, उनके परिजनों ने बच्चों से पूछा। बच्चों ने बताया कि चाऊमीन में छिपकली निकली थी। परिजन बच्चों को डॉक्टर के पास ले गए उनका इलाज कराया।
स्कूल के वाटस एप ग्रुप पर परिजनों ने दिखाया आक्रोश
स्कूल द्वारा पिकनिक के लिए 750 रुपये लिए गए और चाऊमीन में छिपकली निकलने पर पल्ला झाड़ दिया। इससे परिजनों में आक्रोश है। वाटस एप ग्रुप पर स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।