आगरालीक्स…आगरा के शारदा विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षांरभ. कालेज से उच्च शिक्षा की नई यात्रा शुरू करने वाले स्टूडेंट्स का हुआ अभिनंदन. मूल विषयों के साथ विदेशी भाषा के कोर्स भी..
शारदा विश्वविद्यालय आगरा में प्रथम दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ विश्वविद्यालय के सर सीवी रमन हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और बतौर विशिष्ट अतिथि, पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा रहे। शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के अलावा शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता, प्रो चांसलर वाईके गुप्ता, कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयंती रंजन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके शारदा कुलगीत के साथ किया।
विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रोफेसर एम.एच.वाणी के स्वागत भाषण से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयंती रंजन ने विश्वविद्यालय में उपस्थित हुए सभी अतिथियों का आभार एवं अभिनंदन करते हुए विद्यार्थियों को शारदा विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा की नई यात्रा शुरू करने के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया की शारदा, विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। विद्यार्थियों को मूल विषयों के अतिरिक्त विकसित भारत, सतत विकास पर आधारित कोर्स एवं विदेशी भाषा का ज्ञान भी कराया जाएगा। शारदा विश्वविद्यालय नए विचारों के निर्माण एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने और समाज के विकास में योगदान देने का महत्वपूर्ण केंद्र होगा।
प्रो चांसलर वाईकेगुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को नए सत्र की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी नवगत विद्यार्थियों को रचनात्मकता और नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की उन्नति के लिए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराना शारदा विश्वविद्यालय का उद्देश्य है।
चांसलर पीके गुप्ता ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों से कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहभागी बनना चाहिए। उन्हें नौकरी की तलाश करने की बजाय रोजगार का सृजन करने वाला बनना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि शारदा विश्वविद्यालय आपके बेहतर भविष्य निर्माण के लिए अनेकों मौका उपलब्ध कराएगा।
पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा ने अपना प्रभावशाली भाषण देते हुए कहा कि विद्यार्थी एक लक्ष्य निर्धारित करें, उसे अपना जीवन बना ले, उसके बारे में सोचें, उसके बारे में स्वप्न लें और उसी लक्ष्य को जिएं और वह लक्ष्य आपके रोम रोम में बस जाए। यही सफलता का गुरु मंत्र है मैं सभी को इस मौके पर बधाई देता हूं कि आप भविष्य में अपने कार्य के आधार पर शारदा विश्वविद्यालय, माता-पिता, गुरुजन, समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।
दीक्षारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं शारदा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षारंभ कार्यक्रम में आकर गौरव का अनुभव कर रहा हूं। माननीय मंत्री जी ने सभी को इस पावन अवसर की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि यह विश्वविद्यालय वर्तमान में प्रयोग होने वाली हर प्रकार की टेक्नोलॉजी, शिक्षा एवं नवाचार से परिपूर्ण है। निश्चित रूप से यहां के विद्यार्थी भविष्य में राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे।
इस पावन अवसर पर शारदा ग्रुप की ट्रस्टी सीमा गुप्ता एवं भावना गुप्ता, प्रोफेसर परमानंद प्रो वीसी शारदा विश्वविद्यालय नोएडा, विवेक गुप्ता कुलसचिव शारदा विश्वविद्यालय नोएडा, वीके शर्मा ईवीपी, शारदा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, प्रोफेसर आरएस पवित्र, सहित सभी संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।