Agra News: Corona test of 37 people including wife and son of person who returned from China negative…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चीन से लौटे व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी आई. 37 लोगों के लिए गए थे सैंपल..
शाहगंज क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले 40 साल के युवक चीन में एक कंपनी में एग्जीक्यूटिव हैं, वे 2020 के बाद से आगरा नहीं आए थे। दो साल बाद वे चीन से अपने घर लौटे। 22 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद टैक्सी से आगरा आए। यहां उन्होंने 23 दिसंबर को निजी पैथोलाजी लैब में कोरोना की जांच कराई। कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें सतर्क हो गईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित मरीज के घर पहुंची। उनके परिवार में पत्नी और बेटा है, उन दोनों की जांच करने के बाद सैंपल लिए गए। दो दिन में उनके संपर्क में आए कॉलोनी में रह रहे 37 लोगों को भी चिन्हित किया गया, इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
रिपोर्ट आई नेगेटिव
पत्नी, बेटा,दूधवाला सहित 37 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट आ चुकी है। राहत की बात ये है कि पत्नी और बेटा सहित इन सभी 37 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि चीन से लौटा मैनेजर किस वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं। वैरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं।