Agra News: 1200 ear specialists gathered in ISOCON, Agra. Live
Agra News: Country’s top models including actress Bhagyashree, IAS Ritu Suhas walked the catwalk on the ramp in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक्ट्रेस भाग्यश्री और आईएएस ऋतु सुहास ने बिखेरे फैशन के जलवे. पंखुरी गिडवानी सहित देश की टॉप मॉडल्स ने किया कैटवॉक
ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन 4 का आयोजन होटल आईटीसी मुगल में किया गया। रंग बिरंगी रोशनी में फैशन प्रेमियों के बीच देशभर से आए टॉप मॉडल्स ने रैंप पर अपनी खूबसूरती और फैशन का जलवा बिखेरा। सिजले, रॉयल फिएस्टा शो, एवं श्रोत्रिय इवेंट, स्टाइल फिएस्टा, के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित फैशन शो में बॉलीवुड एक्टर भाग्यश्री, फेमिना मिस इंडिया पंखुड़ी गिडवानी, आइएएस ऋतु सुहास ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। महिला सशक्तिकरण का संदेश फैशन प्रेमियों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु रहा। दिल्ली मुंबई हैदराबाद बेंगलुरु से आए मॉडल्स ने पाश्चात्य परिधानों को भारतीय परिधानों में प्रस्तुत किया। डिजाइनर्स द्वारा तैयार किए गए वैवाहिक फेस्टिवल और इंडो वेस्टर्न परिधानों को प्रस्तुत किया गया।
ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन 4 के संयोजक अनुरोध श्रोत्रिय ने बताया कि आगरा में यह फैशन शो युवा कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ समाज में महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ की मुहिम को संकल्पित है। राहुल श्रोत्रिय जय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि अनस्किल्ड प्रोफेशनल को स्किल्ड प्रोफेशनल बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों से युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री के मार्गदर्शन से कलाकारों को सीखने का और ज्यादा अवसर मिलेगा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित 40 लोगों को ग्लोरियस नेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
समय के साथ बदल रहा है फैशन का दौर पंखुड़ी गिडवानी
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई फेमिना मिस इंडिया पंखुड़ी गिडवानी ने बताया कि समय के साथ फैशन और डिजाइनिंग का दौर भी बदल रहा है युवाओं को फैशन से अपडेट रहने की जरूरत है। इस तरह के शो के माध्यम से अलग-अलग शहरों की फैशन और स्टाइल का एक मंच पर समावेश होता है।
बच्चों के लिए हुआ स्पेशल शो
ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन 4 में 4 साल से 12 वर्ष की उम्र के छोटे बच्चों के लिए विशेष शो आयोजित किया गया । आयोजक संजय मिश्रा, दिव्यांश, श्रेयांश, गौरांग, स्वरित ने संयुक्त रूप से बताया की बाल प्रतिभा को निखारने के लिए यह स्पेशल शो कार्यक्रम में किया गया है।
इनकी रही सहभागिता
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय मिश्रा, दिव्यांश , अनुरुद्ध श्रोत्रिय, राहुल श्रोत्रिय, जय कुमार, अरविंद ,मुकेश कुमार ,सुखदेव गिडवानी, लव कपूर, दीप्ति, नीतू श्रोत्रिय, पल्लवी सूर्यांश सार्थक सहित इवेंट से जुड़े हुए पदाधिकारी मौजूद रहे।