आगरालीक्स ..Agra News :आगरा में रिश्वत लेने के आरोप में अधिकारी को पकड़ने वाले एसपी विजिलेंस शगुन गौतम की भूमिका की जांच के आदेश। पुलिस कमिश्नर करेंगे जांच। ( Agra News : CP, Agra investigate SP Vigilance role & Bribe tape case)
आगरा में 20 जून को बाईंपुर स्थित पशुपालन विभाग के कार्यालय पर विजिलेंस की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में अपर निदेशक ग्रेड 2 विवेक भारद्वाज को पकड़ा था, इसके विरोध में अपर निदेशक विवेक भारद्वाज की पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उनके पति को साजिश के तरह फंसाया गया है।
पुलिस कमिश्नर को जांच करने के आदेश
अपर निदेशक विवेक भारद्वाज की पत्नी पूनम भारद्वाज ने आरोप लगाए कि दहतोरा पशुधन प्रसार अधिकारी कोमल राम ने विजिलेंस के साथ मिलकर उनके पति को फंसाया, रिश्वत के आरोप में 3.45 बजे पकड़ा गया लेकिन हाथ नहीं धुलवाए गए। रात 9.49 पर जबरदस्ती पाउडर लगाकर हाथ धुलवाए। पशुधन प्रसार अधिकारी ने द्वेष मानते हुए उनके पति को विजिलेंस के साथ मिलकर फंसाया। इस मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्न जे रविन्द्र गौड को एसपी विजिलेंस और ट्रैपिंग की जांच के आदेश दिए हैं।
जेडी मामले में सीबीसीआईडी को जांच
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक जेडी आरपी शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा था, इस मामले में विजिलेंस द्वारा साजिश के तहत उन्हें पकड़ने के आरोप लगाए गए। इसकी जांच सीबीसीआईडी को ट्रांसफर कर दी गई है।