आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट 21 फरवरी से. सेंट पीटर्स कॉलेज के 150 पूर्व छात्रों के बीच होगा टूर्नामेंट…8 टीमें बनीं
सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों का द्वितीया काज़िको क्रिकेट टूर्नामेंट 21 फ़रवरी से 09 मार्च तक सेंट जॉन्स कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा। आयोजन से जुड़े भारत महाजन और डॉ. पराग गौतम ने बताया कि स्कूल के पूर्व छात्र स्व. विजय अग्रवाल की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट में सेंट पीटर्स कॉलेज के 1985 बैच से लेकर 2020 बैच तक के 150 पूर्व छात्र भाग ले रहे हैं जिन्हें 8 टीमों में बांटा गया है। अनमोल कोहली ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य एस. पी. सिंह करेंगे जबकि अध्यक्षता काजिको इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक जय अग्रवाल करेंगे।