Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Agra News: Customer seminar held at Mahindra Electric 3 Wheeler showroom in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के महिंद्रा इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर शोरूम में हुई ग्राहक संगोष्ठी. अल्प समय में बेचे 100 महिंद्रा ट्रीओ प्लस. इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को दी जा रही यह सुविधा
महिंद्रा इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर शोरूम में अल्प समय में 100 से ज्यादा महिंद्रा ट्रीओ प्लस ऑटो मेटल बॉडी बेचने के अवसर पर एक ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महिंद्रा इलेक्ट्रिक के डीलर आत्माराम ऑटो इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर अंशुल अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया व आभार प्रकट करते हुए कहा की आपके सहयोग से 100 महिंद्रा ट्रीओ प्लस मेटल बॉडी ऑटो बेचने में सफल हो पाए।
उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ फाइनेंस की सुविधा प्राइवेट व सरकारी बैंक द्वारा उपलब्ध है जिसमें 40000/- डाउन पेमेंट कर ग्राहक तुरंत गाड़ी की डिलीवरी ले सकते हैं। इसके आलावा मेटल बॉडी में सर्वाधिक रेंज देने वाला एक मात्र महिंद्रा 3 व्हीलर ऑटो हैं। हमारे ऑटो का एक ही मंत्र है। ज्यादा जगह ज्यादा रेंज ज्यादा कमाई। आत्माराम ऑटो इंटरप्राइजेज के समस्त स्टाफ ने आये हुए ग्राहकों को उपहार देकर सम्मानित किया व स्वागत किया।