आगरालीक्स…..आगरा में किराए की साइकिल से घूम सकेंगे, एक महीने से लेकर एक साल तक किराए पर मिलेगी साइकिल, साइकिल के 100 स्टैंड बनेंगे।
आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इसके लिए 100 साइकिल स्टैंड बनेंगे, हर स्टैंड पर 10 से 12 साइकिल खड़ी होंगी।इन स्टैंड पर 200 साइकिल की सुविधा होगी।
150 से एक हजार रुपये किराया
एक साइकिल का एक महीने का किराया 150 रुपये है, तीन महीने के लिए 300 रुपये और एक साल के लिए एक हजार रुपये किराया लिया जाएगा। मोबाइल एप से भी साइकिल किराए पर ले सकेंगे। साइकिल जीपीएस युक्त होगी, स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से साइकिल पर नजर रखी जाएगी।