आगरालीक्स…. आगरा में कांटेक्ट लेकर हत्या करने वाले डी टू गैंग के सरगना अतीक पहलवान की मौत।
कानपुर के अनवरगंज के कुली बाजार के रहने वाले डी टू गैंग के सरगना दो लाख के ईनामी अतीक पहलवान को 2007 में दिल्ली से अरेस्ट किया था। वह आगरा की सेंट्रल जेल में निरुदृध था, शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर एसएन में भर्ती किया गया, वहां उसकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम होगा। ( D- 2 Gang leader Ateek pahlwan died in Agra, Postmartem today)
अनगिनत हत्याएं, दाऊद से भी संबंध
कानपुर के रहने वाले अतीक पहलवान ने अपने भाई रफीक, शफीक, बिल्लू, बाले और अफजाल के साथ डी टू गैंग बनाया, 1998 में जनपदीय स्तर पर डी टू गैंग रजिस्टर्ड हुआ। 2010 में तत्कालीन डीजीपी ब्रजलाल ने डी टू गैंग को अंतर राज्यीय गैंग 273 का दर्जा दिया था। डी टू गैंग ने साल 1985 से 2005 तक अनगिनत हत्याएं की। यह भी दावा किया गया कि अतीक का संबंध दाऊद से भी था और दाऊद डी टू गैंग के साथ यूपी में अपना बेस बनाना चाहता था ।
अतीक और बिल्लू के मुठभेड़ में ढेर होने से टूट गया गैंग
कानपुर में तत्कालीन इंस्पेक्टर ऋषिकांत शुक्ला और तजेंद्र सिंह की टीम ने अतीक के भाई रफीक और बिल्लू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था इसके बाद से गैंग कमजोर होता गया।