आगरालीक्स…आगरा में सावन का पहला दिन—बारिश दूर के ढोल, तेज धूप ने पूरे दिन निकाला पसीना. तापमान फिर 40 डिग्री सेल्सियस.
सावन का पवित्र माह आज से लग गया है. सावन यानी बारिश का महीना. प्रकृति की सुंदरता का महीना, लेकिन आगरा में आज सावन का पहला दिन लोगों के लिए मौसम के हिसाब से ठीक नही रहा. सुबह से ही तेज धूप निकली जो कि दिन में और तेज हो गई. बादल कुछ झण ही छाए लेकिन फिर चले गए. गर्मी का आलम इतना अधिक रहा कि पूरा दिन पसीना—पसीना शरीर रहा.
आईएमडी के अनुसार आगरा का आज का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
आगरा में बारिश को लेकर मौसम के सारे पूर्वानुमान फेल हो रहे हैं. बारिश और झमाझम बारिश की संभावना तो मौसम विभाग जता रहा है लेकिन बारिश नहीं हो रही है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 22/07/24) 39.5
Departure from Normal(oC) 5.2
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 22/07/24) 30.5
Departure from Normal(oC) 5.1