आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय बीएएमएस, बीबीए की परीक्षाएं पांच अप्रैल से, नोडल सेंटर पर होंगी परीक्षाएं। ( Agra News : DBRAU, Agra, BAMS & BBA from 5th April 2025#Agra )
विवि द्वारा जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार बीएएमएस फोर्थ प्रोफ की परीक्षा पांच अप्रैल से 21 अप्रैल तक होंगी। विवि बैच 2019-20 की मुख्य परीक्षा कराएगा। इसके साथ ही बैच 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 के छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा भी विवि कराएगा। परीक्षा के लिए खंदारी परिसर स्थित यूनिवर्सिटी कम्प्यूटर सेंटर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार बीबीए लॉजिस्टिक के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा करायी जाएंगी। परीक्षा पांच अप्रैल से 12 अप्रैल तक एक पाली में दोपहर एक बजे से चार बजे तक होंगी। परीक्षा के लिए सेठ पदमचंद जैन संस्थान को नोडल केन्द्र बनाया गया है। इसके साथ ही ही बीएससी टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशंस की परीक्षा भी पांच अप्रैल से करायी जाएंगी। परीक्षा सेठ पदमचंद जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में बनाए गए नोडल केन्द्र पर होंगी। परीक्षा 12 अप्रैल तक करायी जाएंगी।