आगरालीक्स..Agra News : आधी अधूरी तैयारी के बीच आज से विवि की बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी, एमकॉम सम सेमेस्टर की परीक्षाएं। ( Agra News : DBRAU, Agra Even semester exam from today#Agra )
विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संचालित बीए, बीएससी, बीकाम द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर और एमए, एमएससी और एमकाम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तीन पाली में होगी। स्नातक और परास्नातक सम सेमेसटर की परीक्षा के लिए 3.36 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। सुबह सात से नौ बजे, दूसरी पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और तीसरी पाली में दोपहर एक से तीन बजे परीक्षा होगी। विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में 268 परीक्षा केंद्र बनाए हैं और 29 नोडल केंद्र हैं।