आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. आंबेडकर विवि की परीक्षाओं में केंद्रों को लेकर हंगामा, परीक्षा कराने के बाद भाजपा विधायक के बेटे के कॉलेज का ही केंद्र बदल दिया। विवि पहुंचे। ( Agra News : DBRAU, Agra Exam. BJP MLA Son College Center change after Exam#Agra )
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की 21 नवंबर से शुरू हुई सेमेस्टर परीक्षा 23 दिसंबर तक चलेगी, इसमें 2.79 लाख छात्र शामिल होंगे। विवि ने परीक्षाओं के लिए चार जिलों में 283 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। गुरुवार को पहले दिन की परीक्षा कराई गई लेकिन शाम होते ही कई कॉलेजों के केंद्र बदल दिए गए। इसमें फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी का कॉलेज चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय भी शामिल है। चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय, किरावली की गुरुवार को परीक्षा सीके महाविद्यालय किरावली में कराई गई थी। रात 11.30 बजे कॉलेज का केंद्र बदलकर महाराणा प्रताप कर दिया गया। शुक्रवार सुबह भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल कुलपति प्रो. आशुरानी के खंदारी परिसर के आवास पर पहुंच गए। केंद्र बदलाने जाने की शिकायत की।
सुबह परीक्षा के बाद शाम को बदला केंद्र
विवि ने गुरुवार को कलावती देवी महाविद्यालय को दो कॉलेजों का केन्द्र बनाया गया था। कॉलेज संचालक के अनुसार विवि ने कॉलेज कोड ठा. तेजसिंह महाविद्यालय और कॉलेज कोडगणपति डिग्री कॉलेज की परीक्षा पहले दिन करायी। गुरुवार शाम शाम सात बजे विवि ने केन्द्र से दोनों कॉलेजों को हटा दिया और डॉ. बीपीएस कॉलेज का केन्द्र बना दिया गया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश पर केंद्र बदलने के आरोप लगाए जा रहे हैं।