आगरालीक्स…आगरा में अब ड्यूटी पर पुलिसकर्मी कब और कहां होगा इसका पता एक मिनट में लगेगा. इस टेक्निक से पता लगेगी सही लोकेशन
आगरा कमिश्नरेट में पुलिसकर्मी अब अपनी ड्यूटी के दौरान कहीं नहीं जा पाएंगे. उन पर सीधे नजर रखी जाएगी. इसके लिए डीडीएमसी एप बनाया गया है जिससे उनकी ड्यूटी की लोकेशन एप से पता लगेगी. शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने डायनामिक ड्यूटी मैनेजरमेंट सिस्टम एप को लांच किया है.
एक क्लिक से होगा पूरा काम
डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार व ट्रेनी आईपीएस अंशिका वर्मा द्वारा डीडीएमसी एप को तैयार किया गया है. पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुक्रवार को ट्रेनी आईपीएस अंशिका वर्मा ने सभी डीसीपी और डीएसपी को एप के बारे में जानकारी दी. उन्हें जानकारी दी कि यह एप कैसे काम करता है और कैसे वो अपने आफिस में बैठकर हर पुलिसकर्मी की ड्यूटी और उनकी लोकेशन को देख सकेंगे.
एप में दो तरह की उपस्थिति की व्यवस्था है. जिस पुलिसकर्मी की ड्यूटी जिस प्वाइंट पर लगी है, उसे उस स्थान के एक किलेामीटर और निश्चित समय में अटेंडेंस को पंच करना होगा. अगर निर्धारित समय से वह 10 मिनट लेट और निर्धारित प्वाइंट से एक किमी से बाहर होने पर उनकी उपस्थिति दर्ज होगी.