आगरालीक्स…आगरा में आटो चालक की हत्या! आटो के अंदर मिला शव. परिजनों ने दोस्तों पर जताया हत्या का शक
आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में एक आटो चालक का शव आटो के अंदर पड़ा मिला है. उसकी हत्या की आशंका परिजनों ने जताई है. उन्होंने मृतक के दोस्तों पर शराब पिलाकर मर्डर का आरोप लगाया है. सूचना परपुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
घटना हाइवे पर नगला रामबक्स और नगला परमसुख के बीच विकसित हो रही औद्योगिक कॉलोनी निखिल इंडस्ट्री के मुख्य गेट की है. आज सुबह कुछ लोगों ने यहां खड़े एक आटो में लाश पड़ी हुई देखी. शव मिलने से सनसनी फैल गई ग्रामीणों की भीड़ जुटने के बाद सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त सुकन्या शर्मा और थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंच गए.
मौके पर शव की शिनाख्त आसपास के ग्रामीणों ने बंटू यादव (30 वर्ष) पुत्र छोटेलाल निवासी नगला परमसुख के रूप में की. इधर मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बंटू आटो चलाता था. कल शाम को उसके दोस्त घर से बुलाकर उसे अपने साथ ले गए थे। उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला संदिग्ध है. इसकी गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सुलझेगी. परीजनों के तहरीर देने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.