Friday , 27 December 2024
Home आगरा Agra News: Dead body found inside auto, suspicion of murder…#agranews
आगरा

Agra News: Dead body found inside auto, suspicion of murder…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आटो चालक की हत्या! आटो के अंदर मिला शव. परिजनों ने दोस्तों पर जताया हत्या का शक

आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में एक आटो चालक का शव आटो के अंदर पड़ा मिला है. उसकी हत्या की आशंका परिजनों ने जताई है. उन्होंने मृतक के दोस्तों पर शराब पिलाकर मर्डर का आरोप लगाया है. सूचना परपुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

ये है मामला
घटना हाइवे पर नगला रामबक्स और नगला परमसुख के बीच विकसित हो रही औद्योगिक कॉलोनी निखिल इंडस्ट्री के मुख्य गेट की है. आज सुबह कुछ लोगों ने यहां खड़े एक आटो में लाश पड़ी हुई देखी. शव मिलने से सनसनी फैल गई ग्रामीणों की भीड़ जुटने के बाद सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त सुकन्या शर्मा और थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंच गए.

मौके पर शव की शिनाख्त आसपास के ग्रामीणों ने बंटू यादव (30 वर्ष) पुत्र छोटेलाल निवासी नगला परमसुख के रूप में की. इधर मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बंटू आटो चलाता था. कल शाम को उसके दोस्त घर से बुलाकर उसे अपने साथ ले गए थे। उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला संदिग्ध है. इसकी गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सुलझेगी. परीजनों के तहरीर देने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.

Related Articles

आगरा

Agra News: Agra’s young psychologist Dr. Vivek Bhargava elected vice president of All India Bhargava Sabha…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के युवा मनोविज्ञानी डॉ. विवेक भार्गव चुने गए अखिल भारतीय भार्गव...

आगरा

Agra News: Rotary Club of Agra distributed sweaters to 370 children in the school…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के इस स्कूल में 370 बच्चों को स्वेटर दिए गए हैं....

आगरा

Obituaries of Agra on 27th December 2024

आगरालीक्स.. आगरा में आज 27 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा,...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : The first Junior National Hammer Ball Championship is being held in Agra

आगरालीक्स…आगरा में पहली जूनियर नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप हो रही है, कई...