आगरालीक्स…आगरा सहित यूपी में 11 और 12 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा. शासन की ओर से जारी हुए आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों की मांग को देखते हुए महानवमी और दशहरा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है. 11 अक्टूबर को महानवी और 12 अक्टूबर को दशहरा को लेकर यह आदेश जारी किए गए हैं. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी विभागों में छुट्टी रहेगी. योगी सरकार ने विभिन्न संगठनों की मांग एवं नवमी को त्योहार शुक्रवार को होने के चलते यह फैसला लिया गया है. इससे पहले 12 अक्टूबर को ही सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी.
लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
आदेश के तहत उत्तर प्रदेश में 10 से 12 अक्टूबर तक लगातार तीन दिन सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा. अब जनता से जुड़े कार्य सोमवार से होंगे. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी.
स्कूल भी सोमवार से खुलेंगे
आगरा के लगभग सभी स्कूलों में भी पहले से ही महानवमी और दशहरा को लेकर अवकाश घोषित कर दिया गया है. तीसरे दिन रविवार है. ऐसे में सभी स्कूल 14 अक्टूबर को ही खुलेंगे.
5 दिन और पड़ेगा सार्वजनिक अवकाश
सकरार की ओर से जारी गजट के अनुसार इस बार दीपावली पर भी तीन दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा. 31 अक्टूबर को दीपावली, 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 2 नवंबर को भैया दूज और चित्रगुप्त जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसी तरह दिसंबर में गुरुनानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा पर 15 दिसंबर और क्रिसमस पर 25 दिसंबर को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
