आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डीईआई की नैनोटेक्नोलॉजी लैब में शोध छात्रा हत्याकांड में डेल कंपनी के इंजीनियर से घटना से संबंधित लैपटॉप खुलवाया। ( Agra News : DEI research scholar death case, Engineer open laptop#Agra )
15 मार्च 2013 को दयालबाग शिक्षण संस्थान की नैनो टेक्नोलाजी लैब में शोध छात्रा की हत्या कर दी गई थी, छात्रा का शव लैब में मिला था और छात्रा की कार डीईआई के बाहर मिली थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीईआई के ही छात्र उदय स्वरूप और लैब टेक्नीशियन यशवीर संधू को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। यह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था, सीबीआई ने सिर्फ उदय स्वरूप को ही आरोपी बनाया था। उदय स्वरूप जमानत पर है। अभियोजन की तरफ से गवाही पूरी हो चुकी है।
बचाव पक्ष से चार की गवाही, इंजीनियर ने खोला लैपटाप
बचाव पक्ष की तरफ से चार की गवाही हो चुकी है। बचाव साक्ष्य में डेल कंपनी के इंजीनियर संदीप सिंह की गवाही हुई। गवाह से घटना से संबंधित लैपटॉप खुलवाया गया। सुनवाई के दौरान आरोपी हाजिर हुआ, यशवीर सिंधू भी आया, छात्रा के पिता मौजूद रहे।