आगरालीक्स…आगरा में डिलीवरी बॉय्स ने लगाया ईकॉमर्स कंपनी के आनलाइन वेंडर को 2 लाख का चूना. मोबाइल, लैपटॉप सहित दो लाख का माल कर दिया पार
आगरा में ई कॉमर्स कंपनी के आनलाइन वेंडर को तीन डिलीवरी बॉय ने दो लाख रुपये का चूना लगा दिया. वह वेंडर के गोदाम से मोबाइल, लैपटॉप सहित करीब दो लाख रुपये का माल ले गए. डिलीवरी न होने पर ग्राहकों की शिकायतों पर जब इसकी जांच की गई तो इस धोखेबाजी का खुलासा हुआ. लेकिन तीनों कर्मचारी नौकरी छोड़कर जा चुके हैं. वेंडर ने थाना ताजगंज में केस दर्ज कराया है.

ये है पूरा मामला
ताजगंज के गांव दिगनेर में रवि तोमर रहते हैं. रवि तोमर ई कॉमर्स कंपनी के आनलाइन वेंडर हैं. उन्होंने सामान की डिलीवर के लिए संदीप निवासी ऊंचा, अजय निवासी इनायतपुर और आकश निवासी ताजगंज को नौकरी पर रखा था. तीनों ग्राहकों के मंगाए गए आनलाइन सामान को गोदाम से डिलीवरी करने के लिए ले जाते थे. रवि तोमर ने थाना ताजगंज में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि तीनों कर्मचारियों ने मिलकर कई ग्राहकों के सामान की फर्जी तरीके से खुद डिलीवरी कर ली. उन्हें जानकारी तब हुई जब ग्राहकों ने समय पर सामान डिलीवरी न होने की शिकायत की. रिकॉर्ड देखने पर इन तीनों की धोखेबाजी सामने आई. लैपटॉप, मोबाइल सहित करीब दो लाख रुपये मा सामान इन्होंने पार किया है. पुलिस जांच कर रही है.