Monday , 10 November 2025
Home आगरा Agra News: Demand for increased police patrolling in markets during festivals in Agra…#agranews
आगरा

Agra News: Demand for increased police patrolling in markets during festivals in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में त्योहार पर बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग. चैंबर ने कहा—जाम की समस्या को हटाने के लिए तैनात हों अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस

चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा आगामी दिनों में पंच दिवसीय दीपोत्सव होने से व्यवसायिक स्थलों/बाजारों में चोरी व अन्य अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए एक पत्र सोमवार को पुलिस आयुक्त आगरा को भेजा गया. चैम्बर द्वारा अवगत कराया गया कि पर्वों पर व्यवसायिक स्थलों/बाजारें में अत्यधिक भीड़भाड होने के कारण चोरी इत्यादि अपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं जिसके कारण ग्राहकों व दुकानदारों में भय की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। चैम्बर द्वारा मांग की गयी कि त्यौहारों में बाजारों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं को अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाये जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।

पुलिस आयुक्त को चैम्बर द्वारा पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया कि पर्वों पर विभिन्न व्यवसायिक स्थलों जैसे किनारी बाजार, रावतपाड़ा, जीवनीमंडी, बेलनगंज आदि क्षेत्रों में जाम की भीषण समस्या उत्पन्न हो जाती है एवं खरीददारों को उक्त क्षेत्रों में कई घंटों तक जाम में फँसे रहने के कारण उनके बहुमूल्य समय का अपव्यय होता है, जिससे खरीददारांे के मनोबल में कमी आती है और उसका प्रभाव व्यापारी पर पड़ता है। चैम्बर द्वारा पुलिस आयुक्त महोदय से मांग की गयी कि तथा भीषण जाम की समस्या के निदान हेतु शहर के मुख्य स्थलों जैसे जीवनी मंडी, बेलनगंज, रावतपाडा, किनारी बाजार इत्यादि क्षेत्रों में अतिरिक्त टेªफिक पुलिस की व्यवस्था करने की कृपा करें जिससे जाम की समस्या से निजात पायी जा सके।

चैम्बर द्वारा पाँच दिवसीय दीपोत्सव में शहर में विधि व्यवस्था एवं जाम की समस्या के निदान हेतु मांगकर्ताओं में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंघल, सीताराम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, शलभ शर्मा सदस्य मनोज बंसल, मनोज कुमार गुप्ता थे।

Related Articles

आगरा

Agra News: The 35th anniversary of “Vanbandhu Parishad” was celebrated with great pomp at Sursadan in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सूरसदन में ” वनबन्धु परिषद् का 35वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से...

आगरा

Agra News: A spiritual discussion was held in Agra on a happy and joyful life through yoga practice…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में योग साधना से आनंद और प्रफुल्लित जीवन पर हुई आध्यात्मिक...

आगरा

Agra News: St. John’s College, Agra will host a reunion of the alumni of the 1975 batch on December 13….#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में 1975 बैच के पुराने छात्रों का...

आगरा

Agra Weather: Winter begins in Agra. Snowfall in the mountains has brought the minimum temperature below normal…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सर्दी का आगाज. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से न्यूनतम...

error: Content is protected !!