Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: Demand for Rabdi was highest on Karva Chauth in Agra…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में करवाचौथ पर सबसे ज्यादा रही रबड़ी की डिमांड. कई मिठाई की दुकानों पर तो स्टॉक हो गया खत्म. रबड़ी की इतनी बिक्री क्यों…खबर में जानिए कितनी हुई सेल
आगरा में करवाचौथ पर दो दिन अगर सबसे ज्यादा किसी की बिक्री हुई है तो वो है रबड़ी. रबड़ी की इतनी डिमांड रही कि मिठाई विक्रेता डिमांड ही पूरी नहीं कर पाए और उससे पहले ही उनके पास रबड़ी का स्टॉक खत्म हो गया. ऐसे में रबड़ी लेने आए लोगों को मजबूरन कोई दूसरी मिठाई ले कर जाना पड़ा. एक अनुमान के मुताबिक आगरा में एक करोड़ से अधिक की बिक्री रबड़ी की हुई है.
करवाचौथ से एक दिन पहले और करवाचौथ वाले दिन रबड़ी की इतनी अधिक बिक्री पर मिष्ठान्न विक्रेताओं का कहना है कि करवाचौथ का व्रत शुरू करने से पहले महिलाएं सुबह के समय यानी सूर्योदय से पहले या तिथि से पहले रबड़ी खा लेती हैं तो उन्हें प्यास कम लगती है.
रबड़ी के बाद गुलाब जामुन बिके
रबड़ी के अलावा दूसरे नंबर पर सबसे अधिक बिक्री गुलाब जामुन की हुई. इसके अलावा बादाम शेक, रसमलाई और खोये की बर्फी आदि की भी बिक्री खूब हुई है.