आगरालीक्स ….बुखार के साथ जोड़ों में दर्द है तो डेंगू हो सकता है। जानें क्या है लक्षण और इलाज।
मेडिसिन विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ मृदुल चतुर्वेदी द्वारा डेंगू पैनिक सिंड्रोम लेसन टू लर्न पर लेक्चर लिया। बताया कि डेंगू में बुखार के साथ जोड़ों में दर्द, शरीर की मांसपेशियों में दर्द रहता है। डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आमतौर पर यह बुखार सामान्य इलाज से ठीक हो जाता है सिर्फ एक प्रतिशत लोगों में ही डेंगू गंभीर हो जाता है।
मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ मनीष बंसल द्वारा डेंगू के लक्षण , उसके शीघ्र निदान एवं इलाज के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अगर लक्षणों को समय से पहचान लिया जाए तो गंभीर बीमारी को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह बुखार लगभग सात दिन तक रहता है। इस बुखार में जोड़ों के साथ शरीर की मांसपेशियों में दर्द, सर दर्द, आंखों के चारों ओर दर्द रहता है। तीसरे या चौथे दिन इसमें शरीर में लाल चकत्ते बन सकते हैं। इसमें अधिकतर मरीज बुखार की गोली पेरासिटामोल एवं सहायक उपचार से ठीक हो जाते हैं। डेंगू बुखार में पेरासिटामोल के अलावा अन्य दर्द निवारक दवा का सेवन हानिकारक हो सकता है। गंभीर मरीजों में अधिक रक्तस्राव होने की संभावना रहती है । उन्होंने कहा कि कोई भी दवा बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं लेना चाहिए। डेंगू होने पर घबराने की जरूरत नहीं है अधिकतर मरीज सामान्य इलाज से ठीक हो जाते हैं।
डॉ रेनू अग्रवाल आचार्य एवं विभागाध्यक्ष एसपीएम विभाग ने डेंगू के बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भीड़ बाढ़ वाले प्रमुख शहरी इलाके और उमस भरी जलवायु वाले क्षेत्रों में डेंगू बुखार आसानी से फैलता है।