आगरालीक्स…आगरा के पीएल पैलेस में लगा दंत स्वास्थ्य शिविर. 95 कर्मचारियों ने पाया लाभ…
होटल पीएल पैलेस में कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक निशुल्क दंत और फेशियल एस्थेटिक्स चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर होटल के एचआर विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें 82 कर्मचारियों ने अपनी दंत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान पाया। शिविर का नेतृत्व प्रसिद्ध दंत चिकित्सक और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नताशा यादव ने किया। उन्होंने कर्मचारियों को दांतों में कैविटी, मसूड़ों की सूजन, पीलापन और अन्य समस्याओं के बारे में जागरूक किया। डॉ. नताशा ने स्वस्थ दांतों के लिए हर छह महीने में नियमित जांच कराने, सही ब्रशिंग तकनीक अपनाने, और धूम्रपान से बचने की सलाह दी।
कर्मचारियों को दंत और मुख स्वास्थ्य में सुधार के उपाय बताते हुए डॉ. नताशा ने कहा, *”दांतों की सही देखभाल न केवल मुस्कान को खूबसूरत बनाती है बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य का भी आधार है।” शिविर के दौरान कर्मचारियों को मुफ्त दवाइयां, टूथब्रश और टूथपेस्ट वितरित किए गए। यह पहल कर्मचारियों के दंत स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से होटल द्वारा आयोजित की गई।
होटल के मालिक पीएल शर्मा, शिवम शर्मा एवं एचआर मैनेजर अभिषेक चतुर्वेदी तथा सुपरवाइजर प्रेमपाल ने डॉ. नताशा का आभार व्यक्त किया। एचआर मैनेजर अभिषेक चतुर्वेदी ने कहा, *”इस शिविर का उद्देश्य हमारे कर्मचारियों के उत्तम स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना है।”*