आगरालीक्स….Agra News : . आगरा में फैक्ट्री में पकड़ा गया 18 ब्रांडेड कंपनी के नाम से तैयार हो रहा देसी घी जांच में असुरक्षित और अद्योमानक मिला है। घी खाने योग्य नहीं है। ( Agra News : Desi Ghee Factory busted in Agra, Ghee is unsafe in lab test#Agra )
आगरा में दो जनवरी को पुलिस ने कहरई मोड पर छापा मारा था, फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में देसी घी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे वनस्पति घी, एसेंस के साथ ही 18 ब्रांड के रेपर मिले थे। फैक्ट्री ग्वालियर के रहने वाले नीरज अग्रवाल की थी, किराए पर मकान लेकर एक साल से फैक्ट्री में अवैध तरीके से घी बनाकर उसे कई शहरों में सप्लाई किया जा रहा था।
13 नमूनों की कराई गई जांच
एफएसडीए की टीम ने मौके से 13 नमूने लिए थे, घी के पांच नमूने असुरक्षित और पांच अद्योमानक मिले हैं। इस मामले में एसडीएम प्रथम और एडीएम सिटी कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा।
खाने योग्य नहीं है घी
जांच में देसी घी में तिल और पाम आयल मिला है, इसके साथ ही आयोडीन की मात्रा भी अधिक मिली है। एसेंस का इस्तेमाल किया जा रहा था। वनस्पति घी से देसी घी तैयार किया गया।