आगरालीक्स… आज बालिका दिवस है, आगरा में अब बेटे और बेटियों में कोई फर्क नहीं रह गया है, बेटियों केा भी बेटों की तरह से, कई परिवारों में बेटों से ज्यादा बेटियों की अच्छी परवरिश की जा रही है। ( Agra News : Girl child increase in Agra #Agra )
बेटियां हर क्षेत्र में आगे निकल रही है, इससे लोगों की सोच भी बदल गई है। बेटों की तुलना में बेटियों को अब ज्यादा मौके मिलने लगे हैं। इससे पिछले कुछ वर्षों में लिंगानुपात भी बढ़ा है अब एक हजार बेटों पर 950 से अधिक बेटियां हैं। अस्पतालों में बेटों की तरह से ही बेटियों के जन्म पर मिठाई बांटी जा रही हैं, जश्न मनाया जा रहा है।