Tuesday , 14 January 2025
Home आगरा Agra News: Devkinandan Thakur said in Agra – Hindus will be safe only if they are united…#agranews
आगरा

Agra News: Devkinandan Thakur said in Agra – Hindus will be safe only if they are united…#agranews

आगरालीक्स…परिवार की रक्षा के लिए घर में शास्त्र और शस्त्र रखने वाला ही सच्चा सनातनी. आगरा में बोले आचार्य देवकीनंदन ठाकुर—हिंदू संगठित होगा तभी सुरक्षित होगा

भारत को आजादी किसी की भीख में नहीं मिली है। आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने फांसी के फंदे को अंगीकार किया है। इतने अनगिनत लोगों की आजादी में आहूति है कि, कई लोगों के तो नाम भी कहीं नहीं है। धर्म की स्थापना करने चाहते हो, तो कभी कभी शांति क लिए युद्ध भी परम आवश्यक है और युद्ध के लिए शस्त्र परम आवश्यक होता है। इसलिए अपने परिवार की रक्षा के लिए जिस भगवान को पूजते हो उनके प्रिय शस्त्र को घर में रखो। घर में शास्त्र और शस्त्र दोनों रखो। मित्र से शास्त्रीय भाषा मे और शत्रु से शस्त्र से बात करनी चाहिए। हम किसी को मिटाना नहीं चाहते, लेकिन कोई हमें मिटाने, हमारी आने वाली पीढी को मिटाने का संकल्प ले, ऐसा हम होने नही देंगे। इसके लिए हम जो भी कुर्बानी देनी पड़े हम तैयार है। घर मे शस्त्र और शास्त्र रखने वाला होता है सच्चा सनातनी। यह वाक्य बुधवार को बाह स्थित बजरंग आश्रम में आयोजित श्रीमदभागवत कथा मे आचार्य देवकी नंदन ठाकुर ने श्रद्धालुओं से कहे।

उन्होंने कहा आज भगवान के हो तो सुरक्षित हो, लेकिन संसार के होने पर सुरक्षित नही हो सकते। भगवान श्रीकृष्ण कहते है जब भी जीवन मे परोपकार करने का अवसर मिले, तो परोपकार करो। आपको भगवान ने जीभ दी है, उससे भजन करो, नेत्र दिए उससे दर्शन करो, कान दिए उससे भगवान की कथा का सुनो, हाथ दिए तो उनसे भगवान की सेवा करो, धन दिया है तो उसे दान करो। यह मानव की शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक होता है। यदि हिंदू संगठित रहेगा, तभी वह सुरक्षित रहेगा। उन्होंने सभी को मिलकर एक मजबूत और संगठित समाज बनाने का आह्वान किया।

पूज्य महाराज देवकी नन्दन ठाकुर ने बताया कि इस संसार में कुछ भी निश्चित नहीं है, सब कुछ क्षणभंगुर है। मनुष्य को अपनी आत्मा के वास्तविक स्वरूप को पहचानने और मोह माया से मुक्त होने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए कथा सुनना अत्यंत आवश्यक है। माता-पिता को अपने बच्चों को इन कथाओं से जोड़ना चाहिए, ताकि उनमें अच्छे संस्कारों का विकास हो। सच्चा भक्त वही है जिसमें उसके इष्ट का प्रतिबिंब स्पष्ट रूप से दिखे। ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में सत्य, प्रेम, और करुणा जैसे गुणों को अपनाकर समाज के लिए प्रेरणा बनता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, कृपाशंकर दीक्षित, अनुपम मिश्रा, वीरेन्द्र चतुर्वेदी, हिमांशु, अमृतांश, ओम, सूर्यांश अवधेष, राजेश, नरेश, हरिओम, पंकज, पवन, राघव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Narrator Dr. Sanjay Krishna Salil told the glory of Veda Purana in Bhagwat Katha….#agranews

आगरालीक्स…सत्कर्म के रास्ते में विघ्न, घबराएं नहीं आगे बढ़ते जाएं…आगरा में चल...

agraleaksआगरा

Agra Weather: Sunshine came out in Agra, relief from cold. the temperature also increased…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में धूप निकली, सर्दी से राहत. तापमान भी बढ़ा. जानें मकर...

आगरा

Dr. RM Malhotra’s last rites took place…#agranews

आगरालीक्स…प्रख्यात डाॅक्टर आरएम मल्होत्रा पंचतत्व में विलीन. ताजगंज विद्युत शवदाहगृह में हुआ...

आगरा

Agra News: Khichdi prasad distributed with best wishes of Makar Sankranti in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ बांटा खिचड़ी का प्रसाद....