Tuesday , 14 January 2025
Home आगरा Agra News: Chalo Khatu Dham, Grand Nishan Yatra and Chhappan Bhaeg Mahotsav on 20-21 December 2024…#agranews
आगरा

Agra News: Chalo Khatu Dham, Grand Nishan Yatra and Chhappan Bhaeg Mahotsav on 20-21 December 2024…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम जाएगी श्याम भक्तों की टोली. बसों और गाड़ियों से पहुंचेंगे रींगस. खाटू नरेश को चढ़ाएंगे चांदी का छत्र, छप्पन भोग लगाएंगे….हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा

आगरा के श्याम प्रेमियों की भक्तिमय उमंग से एक बार फिर सराबोर होगी राजस्थान के रींगस की धरा। श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट, आगरा के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) द्वारा चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भाेग का आयोजन होने जा रहा है। कमला नगर स्थित शुभ मंगल बैंकट हॉल में आयोजन के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। श्याम बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शहरवासियों को आमंत्रित करते हुए श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 20 और 21 दिसंबर को चलो खाटू धाम भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भोग का आयोजन राजस्थान के रींगस में किया जा रहा है।

आगरा सहित आसपास के जिलों से हजारों श्याम प्रेमी 20 दिसंबर की सुबह ही सैंकडा़ें बस एवं गाड़ियों से राजस्थान के रींगस पहुंच जाएंगे। रींगस में श्याम बाबा की जोत प्रज्जवलित कर आयोजन का शुभारंभ होगा। दोपहर 01 बजे रजनी रास्थानी के समधुर भजनों के साथ यात्रा अपने गंतव्य खाटू श्याम जी मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा की अगुवाई ऊंट, घोड़े, रथ, बैंड बाजे, शहनाई से हाेगी। विकास गोयल और आकाश गुप्ता ने बताया कि हजारों श्याम प्रेमी नंगे पांव हाथाें में निशान लेकर यात्रा में चलेंगे। तोरणद्वार पर निशान अर्पित होंगे। जहां भक्त भव्य आतिशबाजी एवं चटपटी चाट का आनंद लेंगे। कला भवन, श्रीखाटू श्याम जी सीकर में सायं 7 बजे से संकीर्तन की रसधार बहेगी।

विपिन बंसल ने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे बाबा को बैंड बाजे के साथ छत्र अर्पित किया जाएगा। इस मध्य मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का मुख्य आकर्षण रहेगा। अनूप गोयल ने बताया कि 11 बजे से दोपहर एक बजे तक महाप्रसादी की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि भक्तों द्वारा बाबा को पोशाक अर्पित की जाएगी। साथ ही अलौकिक श्रंगार होगा और भक्त इत्र वर्षा का आनंद ले सकेंगे। यात्रा से पूर्व 17 दिसंबर को सायं 5 बजे से श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी में श्याम नाम की मेहंदी लगायी जाएगी। पोस्टर विमोचन समारोह में हेमेंद्र अग्रवाल, रविशंकर अग्रवाल, अजय गर्ग, गौरव बंसल, रमेश चंद्र अग्रवाल, मनीष बंसल, दिनेश अग्रवाल, विकास गोयल, रोहित गोयल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Narrator Dr. Sanjay Krishna Salil told the glory of Veda Purana in Bhagwat Katha….#agranews

आगरालीक्स…सत्कर्म के रास्ते में विघ्न, घबराएं नहीं आगे बढ़ते जाएं…आगरा में चल...

agraleaksआगरा

Agra Weather: Sunshine came out in Agra, relief from cold. the temperature also increased…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में धूप निकली, सर्दी से राहत. तापमान भी बढ़ा. जानें मकर...

आगरा

Dr. RM Malhotra’s last rites took place…#agranews

आगरालीक्स…प्रख्यात डाॅक्टर आरएम मल्होत्रा पंचतत्व में विलीन. ताजगंज विद्युत शवदाहगृह में हुआ...

आगरा

Agra News: Khichdi prasad distributed with best wishes of Makar Sankranti in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ बांटा खिचड़ी का प्रसाद....