आगरालीक्स…आगरा में भक्तों ने खाटू नरेश के साथ खेली फूलों की होली. बाबा के भजनों पर हर कोई हुआ झूमने को मजबूर…देखें फोटोज
सतरंगी फूलों से सजा श्याम बाबा का दरबार
गुलाब, गेंदा, ऑर्किड, मोगरा आदि सतरंगी फूलों से सजा श्याम बाबा का दरबार और हाथों में आरती की पावन ज्योत लिए भक्तों पर होती फूलों की वर्षा। खाटू श्याम जी मंदिर में फाल्गुन महोत्सव में आज कुछ ऐसा ही नजारा था। संध्या समय श्याम बाबा के संग भक्तों ने नाचते झूमने और फागुन के गीत गाते हुए फूलों से होली खेली। भव्य श्रंगार व फूलों से सजे दरबार में विराजमान बाबा के दिव्य स्वरूप को निहारने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/03/4-9.jpg)
जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में आज विशेष फूलों की होली का आयोजन किया गया। जिसमें पांच कुंतल रंग बिरंगे फूलों की वर्षा भक्तों पर की गई। श्याम बाबा के संग होली खेलने के आनंद ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया। भक्तों ने शाम 7 बजे से आयोजित कीर्तन में फागुन की मस्ती भरे भजनों पर भक्त खूब झूमें। आयो फागन, बाबा मारे होले…, रंग और गुलाल से होली खेलेंगे, आज गिरधर गोपाल से…, पर भक्तों ने श्याम बाबा के खूब जयकारे लगाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, विपिन बंसल, विकास गोयल, हेमेन्द्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल. नीरज गोयल, प्रदीप कुमार, मनीष गोयल आदि उपस्थित थे।