आगरालीक्स…आगरा में नये साल पर अलग—अलग प्लान…वृंदावन, बरसाना, ताजमहल, जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पहली पसंद…नये साल पर आप कहा जा रहे हैं….
नये साल 2025 के स्वागत और जश्न मनाने के लिए हर कोई बेकरार है. घर—घर में नये साल पर घूमने—फिरने के प्लान बनाए जा रहे हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक के अपने अपने अलग अलग प्लान हैं. कोई परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान बना चुका है तो कोई दोस्तों के साथ.
इनकी सबसे अधिक पसंद
आगरा के लोगों की सबसे अधिक पसंद मथुरा, वृंदावन और बरसाना जाने की है. इसके अलावा ताजमहल और आगरा फोर्ट भी पसंद की लिस्ट में टॉप पर हैं. मंदिर जाने वालों की पसंद जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर भी है, जहां जाकर लोग भगवान के दर्शन कर अपने नये साल की शुरुआत करना चाहते हैं. इसके अलावा आगरा के सभी शिव मंदिरों में भी लोग दर्शन करना चाहते हैं.