Agra News : Digging of Subash Nagar, Kamla Nagar road for Sewer line, inconveniences for residents #agra
आगरालीक्स….. आगरा की पॉश कॉलोनी कमलानगर एक्सटेंशन में सुभाष नगर चौराहे पर सीवर की लाइन डालने की खोदा रोड़, सैकड़ों लोग परेशान, बदलना पड़ा रास्ता।

आगरा के कमला नगर एक्सपेंटशन सुभाष नगर में पुरानी सीवर लाइन काफी समय से खराब थी लेकिन सीवर लाइन ठीक नहीं कराई गई। सीवर लाइन ठीक करने की जगह पंप लगाकर सीवर का गंदा पानी टीम निकालती रही। इससे क्षतिग्रस्त सीवर लाइन बैठ गई और सीवर का गंदा पानी शालीमार एन्क्लेव के घरों में लौटना लगा।
रात में खोद दिया सुभाष नगर चौराहा रोड
सीवर लाइन का गंदा पानी घरों तक पहुंचने पर शुक्रवार रात को सुभाष नगर चौराहे का रास्ता खोद दिया, यहां अभी कुछ दिन पहले ही पैच वर्क हुआ था। सड़क की गहरी खोदाई की गई है, इससे सुभाष नगर चौराहे का रास्ता बंद कर दिया गया।
एक सप्ताह लोगों को रहेगी परेशानी
सुभाष नगर चौराहा, कर्मयोगी सहित कमला नगर एक्सटेंशन की चार दर्जन कॉलोनियों के लोगों को परेशानी हो रही है। उन्हें रास्ता बदलना पड़ रहा है। सीवर लाइन डालने के बाद रोड की मरम्मत होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। इस दौरान लोगों को परेशानी होगी।