आगरालीक्स …Agra News : आगरा के एसएन की ओपीडी में ही मरीजों का डिजिटल एक्सरे हो जाएगा। नई सुविधा शुरू। ( Agra News : Digital X Ray start in SNMC Agra OPD#Agra )
एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बुधवार को पूर्व प्रधान मंत्री “भारत रत्न” अटल बिहारी वाजपेयी की १०० वी जयंती के अवसर ऑटोमैटिक डिजिटल (1000 एमए ) की एक्स रे मशीन स्थापित की गई। इस मशीन से दो से तीन मिनट में ही मरीज का एक्सरे हो जाएगा। अभी एक्सरे कराने के लिए मरीजों को चक्कर लगाने पड़ते थे, रिपोर्ट के लिए एक दिन का इंतजार करना पड़ता था।
120 रुपये में एक्सरे
एसएन की ओपीडी में डिजिटल एक्सरे मशीन से 120 रुपये में एक्सरे किया जाएगा, यही एक्सरे निजी सेंटर पर 300 से 400 रुपये में होता है।