आगरालीक्स…आगरा खरिया एयरपोर्ट से इस समय मुंबई सहित तीन शहरों के लिए ही फ्लाइट. सर्दियों में इन शहरों के लिए शुरू हो सकती हैं फ्लाइट..
आगरा में कुछ ही महीनों बाद नये सिविल टर्मिनल का काम शुरू होने जा रहा है. इसके दो साल में पूरा होने की उम्मीद है. सिविल टर्मिनल बनने के बाद आगरा से देश के कई महानगरों में डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. हालांकि इस समय आगरा से केवल तीन ही महानगरों, लखनऊ, मुंबई और बंगलुरु के लिए फ्लाइट इंडिगो द्वारा संचालित की जा रही है. एक साल पहले अहमदाबाद और भोपाल के लिए भी आगरा से डायरेक्ट फ्लाइट मिल रही थी.
इन शहरों के लिए हैं फ्लाइट
आगरा से लखनऊ के लिए बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन फ्लाइट है. यह फ्लाइट दोपहर दो बजे खेरिया एयरपोर्ट से जाती है जो कि सिर्फ 1 घंटा 15 मिनट में लखनऊ पहुंच जाती है.
आगरा से मुंबई के लिए भी फ्लाइट है. मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही यह फ्लाइट मुंबई के लिए सीधे जाती है. दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर यह फ्लाइट जाती है जो कि मुंबई दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाती है.
आगरा से बंगलुरु के लिए फ्लाइट सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जाती है. यह फ्लाइट दोपर तीन बजे जाती है और शाम को 5 बजकर 20 मिनट पर बंगलुरु पहुंच जाती है.
इन शहरों के लिए सर्दियों मे शुरू हो सकती हैं फ्लाइट
एक दिन पहले एयरपोर्ट कमेटी के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि सर्दियों में अन्य महानगरों के लिए भी फ्लाइट शुरू किए जाने का प्रस्ताव है. इनमें हैदराबाद, सूरत, अहमदाबाद, भोपाल के साथ ही गोवा और कोलकाता के लिए भी फ्लाइट शुरू हो सकती हैं.
व्यापारियों व पर्यटन को मिलेगा लाभ
आगरा से जितने शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होगी, उसका सीधा फायदा पर्यटकों और व्यापारियों को होगा. आगरा पर्यटन स्थल है और देश विदेश के पर्यटक आगरा में ताजमहल सहित अन्य हेरिटेज स्मारकों को देखने के लिए आते हैं. ऐसे में उन्हें पहले दिल्ली फ्लाइट से जाना होता है जिसके बाद वह ट्रैवल कंपनियों की ओर से आगरा आते हैं. लेकिन अगर वह डायरेक्ट आगरा आएंगे तो आगरा में पर्यटन से जुड़े कई सेक्टर जिसमें ट्रैवल कंपनियां हैं, उनको भी लाभ मिलेगा. वहीं व्यापारियों के लिए भी राहतभरी बात होगी. आगरा के कई व्यापारी सूरत, कोलकाता जैसे महानगरों से माल का आयात व निर्यात करते हैं. इसके लिए वो फ्लाइट से ही जाना ज्यादा पसंद करते हैं.