आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर सड़क किनारे बने घर में घूसा बेकाबू कंटेनर. घर में सो रहा था परिवार, दहशत और चीख पुकार…
आगरा के एत्मादपुर में हाइवे पर आज तेज रफ्तार से दौड़ता दोपहिया वाहनों से भरा कंटेनर चालक को झपकी आने पर बेकाबू होकर डिवाइडर और लोहे की रेलिंग तोड़ता हुआ सर्विस रोड किनारे मकान में जा घुसा। हादसे के बाद मकान में सो रहा परिवार दहशत में आ गया और उनमें चीख-पुकार मच गई। तेज आवाज सुन आसपास के लोग भी भागकर बाहर निकल आए। मौके पर दौड़कर पहुंची पुलिस ने कंटेनर की केबिन में फंसे घायल चालक को लोगों की मदद से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
स्कूटी से भरा बंद बाॅडी कंटेनर संख्या एचआर 38 एई 3728 को लेकर चालक राजकुमार अकेला शनिवार की शाम दिल्ली से चला था। रात्रि 2.40 बजे एत्मादपुर से गुजरते समय त्रिमूर्ति जैन मंदिर के सामने झपकी आने पर कंटेनर आगे चल रहे एक टैंकर में पीछे से भिड़ गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगीं लोहे की रेलिंग तोड़ता हुआ सर्विस रोड किनारे अनिल कुमार गुप्ता के मकान में जा घुसा मकान में सो रहे परिवार में चीख-पुकार मच गई। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के अन्य लोग भी नींद से जागकर बाहर निकल आए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
कंटेनर की चपेट में आने से मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस और एनएचएआई की टीम ने जेसीबी की मदद से कंटनेर को हटाकर सर्विस रोड को साफ किया. इससे पहले कंटेनर की केबिन में घायल अवस्था में फंसे चालक राजकुमार निवासी गांव नगला खंदारी सिरसागंज, फिरोजााबद को सीएचसी भिजवाया.