आगरालीक्स ….आगरा में इलेक्ट्रिकल व्हीकल, सौर नीति से प्रदूषण को कम करने पर चर्चा की गई।
नगर निगम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई। डॉ० चंद्रशेखर आज़ाद और अंकुर भारद्वाज ने सौर ऊर्जा , जल, मोटर व पंप में ऊर्जा दक्षता के विषय में ऊर्जा क्षेत्र विशेषज्ञ जानकारी प्रदान कर सभी लोगों को ऊर्जा बचाव व ऊर्जा प्रबंधन के तरीको से अवगत कराया। इलेक्ट्रिकल व्हीकल, सौर नीति, यूपीनेडा की वेबसाइट और ऊर्जा प्रबंधन की जानकारी प्रदान करने वाले ऐप के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज भूषण, एक्स.ई.एन, पर्यावरण विभाग एवं श्री कुलदीप सिंह, जीएम, जलकल विभाग मौजूद रहे। प्रवीण नाथ पांडे, परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी का स्वागत किया। श्री पंकज भूषण, एक्स.ई.एन, पर्यावरण विभाग एवं श्री कुलदीप सिंह, जीएम, जलकल विभाग ने यूपी नेडा के इस पहल की सराहना की और बिजली विभाग व जल विभाग को 100% ऊर्जा कुशल बनाने की इच्छा जताई। उन्होंने न सिर्फ सभी समस्याओं को दूर करने की बात करी बल्कि सबसे सहयोग भी माँगा। उन्होंने सभी से ऊर्जा दक्षता के लिए अपने साथियों को भी जागरूक करने का निवेदन किया।