आगरालीक्स….आगरा में दरोगा पति को पत्नी का टका सा जवाब—घर आकर दिखाई थानेदारी तो साथ नहीं रह पाओगे. ऐसे हुई दोनों में सुलह
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र पर पति—पत्नियों के बीच झगड़े के कई अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं. आज काउसंलिंग के लिए दरोगा और उसकी पत्नी के बीच हुए विवाद का मामला पहुंचा तो काउंसलर ने दोनों की पूरी बात सुनी. पत्नी ने कहा कि घर आकर मुझपर थानेदारी दिखाते हैं. नशा करके मारपीट करते हैं. इसलिए इसके साथ नहीं रह रही थी. दरोगा ने न सिर्फ पत्नी की बात मानी बल्कि माफी मांगकर फिर से नशा करके घर न लौटने की बात कही.

ये है मामला
आगरा की रहने वाले एक युवती की शादी तीन साल पहले एक दरोगा से हुई थी. पति गैर जनपद में तैनात है. पत्नी करीब एक साल से आगरा अपने मायके में ही रह रही है. उसने दरोगा पति के खिलाफ पिछले महीने एसएसपी के यहां शिकायत की थी कि पति शराब पीकर घर आता है और आए दिन मारपीट करता हे. इस पर मामला काउंसिलंग के लिए भेज दिया गया. रविवार को दोनों की परिवार परामर्श केंद्र पर काउसंलिंग हुई. पत्नी ने बताया कि दरोगा पति रोजाना रात में नशा करके घर लौटता है. जब वह इसका विरोध करती है तो उसे बुरी तरह पीटा जाता है. वह घर में थानेदारी दिखाते हैं. दो साल तक देखा लेकिन इनके रवैये में बदलाव नहीं आया इसके कारण मायके में रह रही हूं. काउंसलिंग में पति ने पत्नी से माफी मांगी ओर घर आकर नशा न करने की बात कही. बाद में दोनों साथ चले गए.