Agra News : Dispute between SP Woman leader & her Husband reaches Police station#Agra
आगरालीक्स …Agra News : सपा नेत्री और उसके पति की रार पहुंची थाने, पति ने कांच की बोतल से हमला करने के लगाए आरोप, सपा नेत्री के आरोप पति के युवतियों के साथ आपत्तिजनक फोटो देखकर विरोध करने पर बेरहमी से पीटा। (Agra News : Dispute between SP Woman leader & her Husband reaches Police station)
सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले युवक की सपा नेत्री से 2019 में फेसबुक के माध्यम से पहचान हुई थी, दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। सपा नेत्री ने मई 2024 में तहरीर देकर युवक पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे, मामले में समझौता हो गया और जून में आर्य समाज मंदिर में शादी के बाद दोनों सिकंदरा क्षेत्र में रहने लगे।
पेट्रोल पंप लेने के आरोप
गुरुवार को युवक ने थाना सिकंदरा में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाए हैं कि सपा नेत्री पेट्रोल पंप अपने नाम करने का दबाव बना रही है। आरोप है कि पेट्रोल पंप देने से इन्कार करने पर 10 अगस्त को पत्नी ने पीटा, 17 अगस्त को कांच की बोतल से प्रकार कर लहूलुहान कर दिया। गुरुवार को सपा नेत्री ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है, इसमें उसने कहा है कि पति के मोबाइल और लैपटॉप में अन्य युवतियों के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हैं, विरोध करने पर पीटता है। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा का कहना है कि दोनों के प्रार्थना पत्र मिले हैं जांच की जा रही है।