Agra News : Dispute for seat for Gadar-2, FIR Lodge against Panna Palace Manager #agra
आगरालीक्स ….आगरा में गदर 2 मूवी के लिए सीट को लेकर विवाद और मारपीट में सिनेमाहॉल के मैनेजर सहित 13 पर मुकदमा दर्ज। बीएससी के छात्र ने दर्ज कराया मुकदमा।
आगरा के नगला खेरिया कमाल खां निवासी बीएससी के छात्र लक्ष्मण सिंह ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने 15 अगस्त पर पन्ना पैलेस में दोपहर तीन से छह बजे के शो की आनलाइन टिकट बुक कराई। उन्हें डीसी में एक 6 से लेकर ए 10 सीट नंबर मिले, वे गदर 2 देखने केलिए पन्ना पैलेस पहुंच गए।
सीट को लेकर विवाद और मारपीट
आरोप है कि मूवी देखने के लिए लक्ष्मण सिंह अपने तीन दोस्तों के साथ समय पर पहुंच गए, एक दोस्त थेाड़ी देर में आया। आरोप है कि आनलाइन सीट बुक कराने के बाद भी उन्हें सीट नहीं दी। विरोध करने पर मैनेजर मुकेश शर्मा अपने आठ 10 साथियों के साथ आ गए, डंडे से उनके साथ मारपीट की। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली, सीसीटीवी कैमरे दिखाने के लिए कहा लेकिन नहीं दिखाए।
मची रही अफरा तफरी
मारपीट के दौरान गदर 2 देखने आए लोग भी दहशत में आ गए, पन्ना पैलेस में अफरा तफरी मची रही। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि पन्ना पैलेस के मैनेजर सहित अन्य पर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीट को लेकर विवाद हुआ था, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।