Wednesday , 22 January 2025
Home आगरा Agra News: Divisional Commissioner and DM inspect Sikandra Industrial Area. Roads were found dug up, dirt and sewer water was found spread…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Divisional Commissioner and DM inspect Sikandra Industrial Area. Roads were found dug up, dirt and sewer water was found spread…#agranews

आगरालीक्स…सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण करने पहुंची मंडलायुक्त और डीएम. खुदी मिलीं सड़कें, फैली मिली गंदगी और सीवर का पानी…अधिकारियों को दी ये चेतावनी

आज मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा एवं केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान (सीएफटीआई) का निरीक्षण किया। सिकंदरा यूपीएसआईडीसी साइट सी में निरीक्षण के दौरान उद्यमियों ने मंडलायुक्त को बताया कि यहां पर टुकड़ों में सड़क बनाई गई हैं। कारण पूछने पर जलनिगम अभियंता द्वारा बताया गया कि सड़क बनाने के बाद सीवर लाइन के लिए सड़कों को खोदा गया उसके बाद फिर सड़क बनाई गयी। मंडलायुक्त ने सड़क की गुणवत्ता जांच को लेकर नगरायुक्त को निर्देश दिए। उद्यमियों ने बताया कि जल निगम द्वारा सीवर की जो लाइन डाली गई उसमें कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान ही वार्ड संख्या 42 के पार्षद रवि कुमार ने मंडलायुक्त को जलनिगम द्वारा डाली गई सीवर लाइन में घटिया सामग्री का प्रयोग करने एवं नालियों का कनेक्शन बंद करने की शिकायत की गयी तथा बोदला क्षेत्र के कंचन विहार, दुबे विहार और दुर्गा विहार में सीवर लाइन डालने हेतु ज्ञापन पत्र दिया गया। उपरोक्त सीवर से जुड़ी सभी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम, जलकल, जलनिगम को आपसी समन्वय से स्थायी समाधान हेतु एक्शन प्लान बनाने एवं कनेक्शन देने हेतु निर्देशित किया गया।

सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र साइट ए में राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड से जुड़ने वाली (बीच वाली रोड) रोड़ किनारे नाला गंदगी और कूड़ा कचरे से भरा हुआ था, आगे निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण पूरा नाल चौक था। व्यापारियों ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि नाला चौक होने के कारण अक्सर यहां पर जल भराव की समस्या हो जाती है। क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र साइट ए की सभी नाले-नालियों का गंदा पानी इसी नाले में आता है। मंडल आयुक्त महोदया ने नगर आयुक्त को मशीन और मैनपॉवर लगाकर नाला सफाई के निर्देश दिए, साथ ही पानी के निकासी हेतु एक्शन प्लान बनाने को कहा। साइट ए क्षेत्र में ही कई जगह कच्ची रोड थी, तो अप्रोच रोड़ पर सीमेंट-बालू विक्रेताओं ने खुली सड़क पर ही माल डालकर कब्जा कर रखा था। वहीं होंडा शोरूम के बगल से सड़क किनारे पूरा नाला गायब था।

मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को सभी कच्ची सड़कों को पक्की किए जाने और सड़कों से स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाए जाने और सड़क के दोनों ओर पक्के नाले बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा व्यापारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में बने पार्कों की दुर्दशा से भी अवगत कराया। पार्कों में एक टाइल्स फैक्ट्री द्वारा कच्चा माल डालकर अवैध कब्जा कर रखा था तो वहीँ पार्क में अस्थायी नाला बनाकर गंदा पानी बहाया जा रहा था। मंडलायुक्त ने अवैध कब्जे को रोकने के लिए पार्क के चारों ओर फेंसिंग लगाने एवं सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र साइट बी में भी नाला पूरा भरा हुआ और चौक था। पार्कों की दुर्दशा हो रखी थी। पुल के किनारे से एडीए की जमीन पर अवैध कब्जा हो रखा था। इन सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके बाद मंडलायुक्त सीएफटीआई पहुंची तथा वहां का निरीक्षण किया, मंडलायुक्त ने वहां कुल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के बारे में, उनकी प्लेसमेंट प्रोसेस, संस्थान में चलने वाले विभिन्न आउटरीच प्रोग्राम के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा प्रशिक्षार्थी के सापेक्ष प्लेसमेंट की स्थिति में सुधार के निर्देश दिए। सीएफटीआइ के द्वारा अभिनव प्रयोग कर बनाए गए पादुका दस्तकार हेतु 1 लाख 35 हजार की लागत से बने ई- रिक्शा के प्रेजेंटेशन को देखा। तत्पश्चात सभागार में उद्यमियों के साथ बैठक की, बैठक में उद्यमियों ने सड़क मरम्मत,पाथ वे की समस्या को रखा, तथा औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम, जल भराव, नालों की सफाई, पार्कों के सौंदर्यीकरण, कूड़े हेतु डलावघर, तथा साइट ए तथा बी में विद्युत की सुचारू आपूर्ति हेतु सब स्टेशन की स्थापना, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट आदि की समस्या को मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया।

मंडलायुक्त ने यूपीसीडा के अधिकारियों को तलब किया, उनके द्वारा बताया गया कि यूपीसीडा द्वारा प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट का कार्य साइट सी में पूर्ण तथा साइट ए. व बी. में कार्य प्रगति पर है, मंडलायुक्त द्वारा 15 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने तथा झुके व टूटे खंभों को भी बदलने के निर्देश दिए। उद्यमियों ने स्ट्रीट लाइट को संतुष्टिजनक बताया लेकिन पेड़ों की वजह से पर्याप्त प्रकाश न होने की शिकायत पर नगर निगम को पेड़ों की प्रूनिंग करने के निर्देश दिए, उद्यमियों ने बताया कि साइट ए व बी में विद्युत आपूर्ति की प्रमुख समस्या है एक विद्युत सब स्टेशन की स्थापना ही समस्या का हल है, मंडलायुक्त महोदया ने यूपीसीडा से सब स्टेशन हेतु भूमि चिह्नित करने को निर्देशित किया तथा डीवीवीएनएल को स्टेशन स्थापना के निर्देश दिए।

बैठक में उद्यमियों द्वारा ड्रेनेज सिस्टम, नालों का ओवरफ्लो,जलभराव की प्रमुख समस्या को समस्या रखा, मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम को ड्रेनेज हेतु अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, बैठक में जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य पूर्ण करने, जहां खुदाई की है उसे रीस्टोर करने तथा आगे के कार्य हेतु नगरनिगम के समन्वय से कार्य के कड़े निर्देश दिए, मंडलायुक्त ने कड़ी चेतावनी दी कि कहीं भी सड़क खुदाई कर छोड़ देने की शिकायत पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में नगर निगम के चीफ इंजीनियर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में लगभग 09 करोड़ की लागत से 70 कार्य प्रस्तावित हैं जिनमें 13 कार्य पूर्ण,28 कार्य प्रगति पर,12 कार्यों की निविदा स्वीकृति है तथा 16 कार्यों का टेंडर प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण कर ली जाएगी, जिनमें इंटरलॉकिंग, रोड निर्माण तथा अन्य कार्य शामिल हैं, मंडलायुक्त ने समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से 10 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा नालों की सफाई कराए जाने यदि नाला सफाई का कार्य जहां मैन पावर से किया जाना है संपूर्ण सुरक्षा उपकरण के साथ, जहां मशीन से हो तो निकाले गए मलबे को उसी दिन हटाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की व्यवस्था किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।निरीक्षण में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण सहित उद्यमी मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Video News: The plans to grant bail to the notorious ration mafia failed in Agra. sent to jail again…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कुख्यात राशन माफिया की जमानत के मंसूबे हुए फेल. कई...

टॉप न्यूज़

Agra News: Police caught four criminals who sold plots through fake deeds…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में फर्जी बैनामा कर बिका हुआ प्लॉट दोबारा बेचा. महिला से...

बिगलीक्स

Agra News : C-295 aircraft became part of IAF at Airforce Station Agra on 28th January 2025#Agra

आगरालीक्स…. सी-295 विमान का बेस स्टेशन एयरफोर्स स्टेशन आगरा होगा। 28 जनवरी...

आगरा

Agra News: National Chamber of Industries and Commerce elections in Agra on March 10…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के चुनाव 10 मार्च...