आगरालीक्स…आगरा में होंगे दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीन टी20 मुकाबले. मथुरा में टेस्ट मैच तो लखनऊ में होंगी तीन वनडे की इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज…
यूपी में भारत बनाम नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट मुकाबलों की सीरीज होने जा रही है. दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया की सीईओ गजल खान की मुलाकात अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी से उनके कार्यालय लखनऊ में हुई। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया भारत बनाम नेपाल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें तीन t20 मुकाबले आगरा में, विश्व का पहला तीन दिवसीय टेस्ट मैच मथुरा में तथा तीन वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज लखनऊ में आयोजित किया जाना है।
उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय खेलो के लिए बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में आयोजित किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को सामान्य खिलाड़ियों की तरह वहीं प्लेटफार्म और सम्मान देने का दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया का उद्देश्य है। उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान देने के लिए अनेको कार्य किए गए हैं, डीसीसीबीआई चाहता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों इस टूर्नामेंट का शुभारंभ आगरा से हो और इसका समापन लखनऊ में हो। अशफाक सैफी जी ग़ज़ल खान को बधाई देते हुए कहा कि यूपी सरकार से जो भी मदद होगी हम करेंगे और यह सराहनीय कार्य है। पूरे देश भर में इसी तरह के मैच कराया जाए ताकि दिव्यांग लोगों को बढ़ावा मिल सके।