Agra News: Divisional Commissioner got angry over the bad roads of Agra division…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सड़कों को खोदकर छोड़ने वालों पर दर्ज हो एफआईआर. 10 नंवबर तक सड़कें हों गड्ढामुक्त्..आगरा मंडल सड़कों की खराब स्थिति पर गुस्साईं मंडलायुक्त. दिये ये आदेश
आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज सोमवार को मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम आगरा मण्डल में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अपने कार्य हेतु किए जा रहे सड़क खुदाई/मरम्मत की समीक्षा की गयी। अनुमति लिए बिना सड़कों की खोदाई को लेकर मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। आगरा में कई जगह सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है। मथुरा में नगर निगम क्षेत्र में बिना अनुमति के सड़क खोदाई के प्रकरण से अवगत कराया गया। जल निगम द्वारा बिना अनुमति के सड़क खोदाई की गयी। वहीं फिरोजाबाद में ग्रामीण क्षेत्रों में जल निगम द्वारा जगह जगह सड़कें खोदकर डाल दी गयी हैं। काम पूरा हो जाने के बावजूद विगत तीन-चार माह से खोदी गयी सड़कों को भरकर उसका सुदृढ़ीकरण न किए जाने पर महोदया द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 नवंबर तक खोदी गयी सभी सड़कों का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए गये अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी।
मण्डलायुक्त द्वारा चारों जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गये कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सड़क खोदाई हेतु ली गयी अनुमति, खोदी जा रही सड़कें, उन सड़कों का जीर्णोद्धार फोटो सहित इत्यादि का एक केन्द्रीयकृत डाटा बनाया जाए। पीडब्लूडी और नगर निगमों को भी उनके क्षेत्र में खोदी जा रहीं सड़कों को समेकित डाटा तैयार करने को कहा और निर्देश दिए कि जहां भी बिना अनुमति के सड़कें खोदी जा रही हैं या सड़कों का गुणवत्तापूर्ण जीर्णोद्धार नहीं किया जा रहा है, संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाए। सड़क खोदाई से संबंधित माहवार पूरी जानकारी प्रत्येक मण्डलीय बैठक में प्रस्तुत की जाए। सभी संबंधित विभाग आपस में सांमजस्य बनाते हुए अपने विभाग की कार्ययोजना से एक दूसरे को अवगत करायें ताकि किसी भी सड़क के सुदृढ़ीकरण किए जाने अथवा नई सड़क बनने से पूर्व ही खोदाई/मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
गढ्ढ़ामुक्त सड़कों को लेकर अवगत कराया गया कि मण्डल में कुल 2224 किमी की सड़क गढ्ढ़ामुक्त की जानी है जिसमें लगभग 1867 किमी सड़क गढ्ढ़ामुक्त हो चुकी है। शेष सड़कों को 31 अक्टूबर तक गढ्ढ़ामुक्त कर लिया जायेगा। वहीं नई सड़क को लेकर अवगत कराया गया कि 97 लक्षित सड़क हैं जिसमें 47 सड़क बन चुकी हैं। वहीं कुल 77 सड़कों को अनुरक्षण किये जाने का लक्ष्य रखा गया था। आगरा-मथुरा में शत प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जबकि फिरोजाबाद में 98 प्रतिशत और मैनपुरी में 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मण्डलायुक्त महोदया जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गये कि विशेषज्ञ को शामिल करते हुए एक टीम गठित कर सभी गढ्ढ़ामुक्त, लक्षित नई सड़क एवं अनुरक्षण सड़कों की जांच की जाए।