Bhola Hathi…completes 14 years in Elephant Conservation Center of Agra…#agranews
Agra News: Divisional Commissioner inspected Shilpgram, got to know the facilities provided to the tourists and gave instructions…#agranews
आगरालीक्स…आगरा, मथुरा—वृंदावन के लिए चलेंगी टूरिस्ट्स बसें. पर्यटकों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम, शिल्पग्राम और हेलीपोर्ट प्रोजेक्ट में भी तेजी के निर्देश
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने एडीए तथा पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिल्पग्राम परिसर का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडलायुक्त महोदय सर्व प्रथम शिल्पग्राम पहुंची जहां कुल उपलब्ध टूरिस्ट गाइडस,विभिन्न भाषाओं के गाइड्स की संख्या, महिला पुरुष गाइड, उनके बैठने के स्थान, पर्यटकों को दी जाने बाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा गाइड्स की समस्याओं को सुना।
मौके पर यूपी टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने बताया कि गाइडों के बैठने हेतु 03 कैनोपी बनी थी जो अब इस्तेमाल योग्य नहीं हैं , मंडलायुक्त महोदया ने 15 अगस्त तक गाइड्स के बैठने के स्थान की समुचित व्यवस्था करने हेतु एडीए को निर्देशित किया, तत्पश्चात मंडलायुक्त महोदया द्वारा शिल्पग्राम परिसर की व्यवस्थाओं को देखा तथा पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित विभिन्न प्रोजेक्ट यथा मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया तथा प्रस्तावित पार्किंग की क्षमता वृद्धि करने, कार्य में शीघ्रता लाने के कड़े निर्देश दिए, मंडलायुक्त द्वारा शिल्पग्राम में शौचालयों को खुलवाकर देखा गया जहां गंदगी तथा उचित प्रकाश व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा पर्यटकों को उच्चस्तर की समस्त मूलभूत सुविधाओं को प्रदान किए जाने के निर्देश दिए।
इसके बाद मंडलायुक्त द्वारा पर्यटन विभाग व एडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर टूरिस्ट बस की सुविधा, हेलीपोर्ट, छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम, शिल्पग्राम परिसर में विभिन्न प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने बताया कि आगरा व मथुरा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, कार्य योजना तैयार कर पर्यटकों हेतु उच्चस्तरीय सुविधा प्रदान करने तथा व्यवस्थाओं के अपग्रेडेशन हेतु निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, एडीए सचिव गरिमा सिंह, संयुक्त आयुक्त पर्यटन अविनाश मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।