Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra News : DM Agra stop salary of SDM , Tahsildar & Nayab Tahsildar #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के वेतन पर लगाई रोक। ( Agra News : DM Agra stop salary of SDM , Tahsildar & Nayab Tahsildar)
डीएम भानु चंद्र गोस्वमी ने बैठक में 01 वर्ष से अधिक,03 वर्ष से कम, तथा 03 वर्ष से अधिक 05 वर्ष से कम अवधि के बाद एवं 05 वर्ष से अधिक लंबित अवधि के वादों की समीक्षा की गई।05वर्ष से अधिक के,बाह में 16 प्रकरण लंबित पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील बाह में 01 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित वादों के निस्तारण हेतु एसडीएम को नायब तहसीलदारों को वाद आवंटन कर निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में पत्रावलियों के दाखिल दफ्तर के बारे में जानकारी ली, जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व ने बताया कि सभी तहसीलों से लगभग 02 हजार पत्रावली दाखिला दफ्तर की लंबित हैं, नियमानुसार 01 माह में रिकॉर्ड रूम में दाखिला दफ्तर हो जाना चाहिए, जिलाधिकारी ने इस स्थिति को अत्यंत आपत्तिजनक माना तथा सभी संबंधित से कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों सहित राजस्व विभाग के सभी अधिकारीगणों के वेतन जारी करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को आदेशित किया।